दिव्य ज्योति कलश का डांगरवाडा में मंगल प्रवेश होने पर क्षृद्वालुओं ने की पूजा अर्चना की जगह जगह किया स्वागत

राजगढ़ (अलवर/ अनिल गुप्ता) शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में चल रही दिव्य ज्योति कलश यात्रा के ग्राम डागरवाडा में प्रवेश होने पर पूजा अर्चना के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा दीप दान यज्ञ आरती का आयोजन किया गया।
अखिल विश्व गायत्री परिवार राजगढ़ शक्तिपीठ की प्रीति विजय ने बताया की दिव्य ज्योति कलश यात्रा के मंगल प्रवेश के अवसर पर ग्राम में जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।इस अवसर पर किरन, मुन्नी, दिनेश गुप्ता, ज्ञानेंद्र,आत्म प्रधान सहित अन्य लोग मौजूद थे।






