जयपुर चैयरमेन व पार्षदों के अलोकतांत्रिक निलंबन पर भाजपा ने काली पट्टी व काला मास्क बांध नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

Jun 8, 2021 - 22:20
 0
जयपुर चैयरमेन व पार्षदों के अलोकतांत्रिक निलंबन पर भाजपा ने काली पट्टी व काला मास्क बांध नारेबाजी कर किया विरोध प्रदर्शन

ब्यावर (अजमेर,राजस्थान)- भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के महाराणा प्रताप मंडल के द्वारा आज एकता सर्कल ब्यावर पर राजस्थान सरकार द्वारा अलोकतांत्रिक तरीके से भारतीय जनता पार्टी जयपुर नगर निगम की महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को निलंबित कर दिए जाने पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा के निर्देशानुसार और मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर और काले मास्क लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में राजस्थान सरकार के खिलाफ तख्ती पर नारे का प्रदर्शन व नारेबाजी करके रोष जाहिर किया और राजस्थान सरकार को इस अलोकतांत्रिक निलंबन को वापस लेने के लिये मांग की। आईटी सेल संयोजक एडवोकेट जितेन्द्र ठठेरा ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि जिस प्रकार कल राजस्थान सरकार की अशोक गहलोत ने अपने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए जयपुर नगर निगम चेयरमैन सौम्या गुर्जर व तीन पार्षदों को निलंबित करने का जो दुस्साहस किया है वह इंदिरा गांधी के आपातकाल की तरह है और कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के इतिहास में पहली बार सत्ता मद में काला दिन लिख दिया है जो इस तरह से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अपने सत्ता के घमण्ड में आकर निलंबित किया है।

अशोक गहलोत एक तरफ तो लोकतांत्रिक व्यवस्था की बात करते हुए नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ सलाह की बातें करते हैं और खुद के राज्य में ही इस तरह की अलोकतांत्रिक हरकत करते हुए इनको शर्म आनी चाहिए। इस तरह से राजस्थान की जनता से गहलोत सरकार को माफी मांगनी चाहिए।  इसी के साथ मंडल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने भी इस गैर लोकतांत्रिक हरकत पर रोष जताया और कांग्रेस सरकार के स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल पर सत्ता के घमंड का दुरुपयोग करने का आरोप भी लगाया। इस अवसर पर जिला महामंत्री अजमेर देहात पवन जैन, अनुसूचित जाति मोर्चा देहात जिला अध्यक्ष चेतन गोयर, जिला कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट यज्ञेश शर्मा, पुष्पेन्द्र यादव, शिवप्रकाश समारिया, मंडल महामंत्री नवल किशोर मुरारका, सत्येंद्र यादव, संतोष जाग्रत, उपाध्यक्ष दिलीप बाबेल, जितेन्द्र सोलीवाल, नाथूलाल पारीक, राकेश नरूका, बुधराज शर्मा, रेनू दगदी, रमेश बंसल, रमेश यादव, मंत्री हेमंत चंदल, ब्रजकिशोर शर्मा, राजेश्वरी यादव, अनीता शर्मा, पार्षद त्रिलोक शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित बंसल, पार्षद रवि चौहान, दीपक चौहान, दीपक शर्मा, राहुल सोलंकी, कैलाश सांखला, जीतू शर्मा, शरीफ, तारा सोनी, मंजू गहलोत, मनीष बंसल, राहुल साहू, हरिश सांखला, अनिल जांगिड़, रामेश्वर गहलोत, मुन्नी गहलोत सहित सभी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।

  • रिपोर्ट- जीतेंद्र ठठेरा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................