करोड़ों की जल जीवन मिशन योजना में पड़ी खटाई, सरपंच की मौजूदगी में बांडिया नाला ढाणी के लोगों ने रुकवाया बोरवेल कार्य

Dec 10, 2021 - 20:47
 0
करोड़ों की जल जीवन मिशन योजना में पड़ी खटाई, सरपंच की मौजूदगी में बांडिया नाला ढाणी के लोगों ने रुकवाया बोरवेल कार्य
  • भाजपा नेता राकेश कस्बा के नेतृत्व में ढाणी के लोग अड़े जिद्द पर, ग्रामीणों के आमने-सामने होने की आई नौबत, सुरेश मीणा किशोरपुरा सुदर्शन सिंह शिंभू सैनी सहित ग्रामीण पहुंचे मौके पर
  • किशोरपुरा ओर बांडिया बस्ती ढाणी के लोग सदेव साथ रहे हैं पेयजल पर राजनीति करने ठीक नही है

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) गुढा गोड़जी क्षेत्र के किशोरपुरा गांव के लिए करीब 4 करोड रुपए की जल जीवन मिशन पेयजल की योजना सफल होते नजर नहीं आ रही इसमें नया मोड़ सामने आ गया है। किशोरपुरा गाँव के ट्यूबेलो में पानी नहीं होने के कारण बुधवार की रात्रि सरपंच मोहनलाल सैनी ने गुढ़ा गोड़जी के बांडिया नाला में डोला मशीन लगाकर नलकूप का शुभारंभ कर दिया था कुछ ही समय बाद ढाणियों के लोगों ने भाजपा नेता पूर्व पंचायत समिति सदस्य राकेश कस्बा के नेतृत्व में विरोध शुरू कर दिया। इधर किशोरपुरा के ग्रामीणों को जब इस बात की भनक लगी तो गुरुवार को काफी संख्या में ग्रामीण प्रमुख समाजसेवी सुरेश मीना किशोरपुरा युवानेता सुदर्शन सिंह व पूर्व सरपंच प्रतिनिधि शिंभू दयाल सैनी गुरुवार ग्रामीणों को लेकर  बांडिया नाला पहुंचे और बोरिंग शुरू करवाने की मांग करने लगे। पर कुछ समय बाद बढ़ की ढाणी, कानिकां की ढाणी के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने साफ तौर पर जिद करते हुए भविष्य में इस क्षेत्र में एक भी ट्यूबवेल की खुदाई नहीं होने देने की चेतावनी दे डाली। इस पर एक बार तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए गुस्साए ग्रामीणों में आपसी नोकझोंक भी हो गई। आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा ओर अन्य ने ढाणीयो के लोगो को सजाइस कर करीब दो घंटे बाद ग्रामीणों को शांत किया 
सुरेश मीना किशोरपुरा ने बताया कि गत गुरुवार को ग्रामपंचायत में करीब 3,85,68000 की जलजीवन मिशन योजना का शिलान्यास राजेंद्र सिंह गुढा ने किया था  जिसके तहत गांव  व ढाणीयो केलिए 2 उच्च जलाशय 1 बड़ा पंप हाउस लंबी पाईप लाइन ओर 8 टयूबेलो के लगने का स्वीकृति मिली थी गांव के पहाड़ी छेत्र में पानी ना होने के कारण किशोरपुरा के ग्रामीणों के पास घाटीपूरा भेरूनगर के अलावा कोई और विकल्प नही है।
तत्कालीन सरपंच विमला मीणा के कार्यालय में पहली बार इस छेत्र में टयूबेले लगाई गई इसके बाद लगातार यहाँ 4 नलकूप ओर खोदे गए वर्तमान मे किशोरपुरा गाँव में इन्हीं टयूबेलो से पेयजल आपूर्ति होती आ रही है चूँकि पानी की बड़ी योजना होने और स्वीकृत 8 ट्यूबेलो की पानी प्रयाप्त मात्रा मे लाने के लिए इन टयूबेलो का इसी बस्ती में  लगना आवश्यक हैं  
उधर घाटी पर बस्ती में रहने वाले कुछ लोगो का कहना हैं इतनी अधिक मात्रा में ट्यूबेल लगने हमारी बस्ती का पानी निचे चला जायेगा इसलिए कुछ लोगों का कहना हैं कि किसी भी कीमत में किशोरपुरा यहाँ से पानी नही दिया जायेगा सुरेश मीणा ने कहा कि हिमालय से पानी पहुंच रहा है गुड़ा पोख नेवरी कांकरिया जोधपुरा जैसे पहाडी गांव में दूरदराज नदियो से पानी आ रहा हैं वर्षो  से खेतडी कॉपर प्रेजेक्ट में हमारा पानी जाता रहा हैं जल सेवा धर्म पुण्य का कार्य  हैं इस पर किसी को भी राजनीति नही  करनी चाहिए ढाणीयो  के लोगो से हमारे पीढ़ियों से रिश्ते हैं ऐसे में सामाजिक समस्याओं की भावना बनी रहनी चाहिये माहौल खराब करना किसी भी स्तर पर ठिक नही है। हमे आपस में बैठकर आज कल में पेयजल समस्या का हल आपसी सहमति से निकलना होगा इस अवसर पर श्रीराम मीणा पूर्व उपसरपंच जगदीश प्रसाद सैनी  हरि ओला शेतान  बटार लीलाराम खटाणा रामोतार कुमावत शोकरन चौधरी शिशराम ठेकेदार शिभू सैनी देवेन्द्र सिंह पंकज मीना चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मैजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है