गौतस्करों के खिलाफ खोह थाना पुलिस की कार्यवाही, 8 गोवंश कराए मुक्त, टाटा 407 गाड़ी जप्त

Jun 9, 2021 - 13:55
 0
गौतस्करों के खिलाफ खोह थाना पुलिस की कार्यवाही, 8 गोवंश कराए मुक्त, टाटा 407 गाड़ी जप्त

डीग (भरतपुर,राजस्थान) ड़ीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने मंगलवार को एक टाटा 407 में गोवध के लिए ले जाए जा रहे हैं 8 गोवंश को मुक्त कराते हुए गौ तस्करों की टाटा407 गाड़ी को जप्त किया  है जबकि उसमे सवार  दो तीन गोतस्कर पुलिस को देखकर भाग निकले।
हैड कांस्टेबल सुंदर सिंह ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि गांव पाडला की तरफ से एक टाटा 407 गाड़ी आ रही है। जिसमें गाये हो सकती हैं। जिस पर एएसपी बुगलाल मीणा और सीओ मदन लाल जैफ के निर्देशन में वह  मय जाप्ता के साथ  गांव भौडाकी के चौराहे से आगे पहुंचा तो गांव भौडाकी की  तरफ से एक टाटा गाडी 407 तेज गति से आती हुई दिखाई दी ।जिसमे सवार लोग पुलिस की गाड़ी को आती देखकर व अपने आप को पुलिस से घिरा समझकर गाड़ी को बीच रास्ते में खड़ा कर  गाड़ी में से कूद कर दो से तीन व्यक्ति उतरकर भागने लगे। जिनका पुलिसकर्मियों ने पीछा किया परंतु गौ तस्कर भागने में सफल रहे ।पुलिस ने गोतस्करों की गाड़ी को चेक किया तो उसमें 3 गाय, 3 सांड व 2 बछड़ा  कुल 8 गोवंश रस्सियों से निर्दयता पूर्वक बांध ठुसे हुए मिले। जिनको गौतस्कर गोवंश को गोवध के लिए हरियाणा ले जा रहे थे ।पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराकर जडखौर गौशाला में सपुर्द किया है । तथा अज्ञात गौतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गोतस्करों की तलाश शुरु करदी है ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................