2009 में 2 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) गुजरात के रहने वाले ईट भट्टा मजदूरी करने वालों से मजदूर दिलाने के नाम पर ₹200000 की ठगी करने वाले मुलजिम उस्मान पुत्र रहमान निवासी छपरा थाना पहाड़ी को 11 साल बाद उद्योग नगर थाना पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार। ईएसआई बगड़ तिराया चौकी इंचार्ज कमालुद्दीन ने बताया कि एसपी तेजस्विनी गौतम के आदेश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के अंतर्गत 11 साल से फरार चल रहे मुलजिम उस्मान पुत्र रहमान को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम और उसके दो साथियों द्वारा सन 2009 में गुजरात के हरजी भाई वह ईश्वर भाई से राशन ईट भट्टा पर मजदूर उपलब्ध कराने का नाम पर बख्तल की चौकी से ₹200000 की ठगी कर फरार हो गए थे और अपनी एक मोटरसाइकिल छोड़ गए थे पुलिस ने मोटरसाइकिल की आरसी नंबर के रजिस्ट्रेशन के आधार पर मुलजिमों कि पहचान कर 2 मुलाजिमों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया तीसरा मुलजिम जो फरार चल रहा था उसे उद्योग नगर थाना पुलिस के एएसआई कमाल दिन और टीम द्वारा मुलजिम के गांव छपरा में दबिश दे गिरफ्तार किया गया।