भगवान श्री वामन जी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया

Sep 19, 2021 - 02:46
 0
भगवान श्री वामन जी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया गया

शाहपुर / भीलवाडा / बृजेश शर्मा 

शाहपुरा सदर बाजार स्थित श्री गोविंद देव जी के मंदिर में  भगवान श्री विष्णु हरि के वामनावतार कार्यक्रम पारंपरिक हर्षोउल्लास से मनाया गया. इस अवसर पर ठाकुर जी को वामन स्वरूप में  श्रंगारित किया। अवतार प्रसंग मे पंडित महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि किसी भी क्षेत्र मे अति बहुत बुरी होती हैं. जीवन में संतुलन होना चाहिये. शास्त्रों में बताया गया है कि  गर्व करने की अति से रावण. दानवीर होने की अति होने से राजा बल
 बली का पतन हुआ इसलिये जीवन में अति से बचना चाहिए आज की कथा की समसामयिकता इससे प्रमाणित होती हैं. पंडित शर्मा ने बताया कि हम अपने को इतना बड़ा नहीं समझे कि हर आदमी हमे अपने से छोटा लगे.कभी कभी छोटा लगने वाला व्यक्ति भी बडा काम कर इतिहास पुरूष बन जाता हैं. परमात्मा की दृष्टि मे सब बराबर है .आज का पा्वन प्रसंग सिद्ध करता है कि परमात्मा सिर्फ देवताओं के ही अपितु गुणवान दानवों के भी उद्धारक हैं .इस अवसर पर भक्त मंडल ने तेरे द्वार खडा भगवान भगत भरदे रे झोली भजन से वातावरण मे चार चांद लगा दिए  ।सखी मंडल ने...राजा बली मत दे रे दान जमीं को भजन से वातावरण बहुत भाव प्रवण हो गया। अभिजीत मुहूर्त मे भगवान वामन जी की महाआरती की गई

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................