आदि बद्री पर्वत श्रंखला मे खनन के विरोध में धरना आठवें दिन भी जारी, धरनार्थियों ने रोके खनन के वाहन

Jan 23, 2021 - 22:38
 0
आदि बद्री पर्वत श्रंखला मे खनन के विरोध में धरना आठवें दिन भी जारी, धरनार्थियों ने रोके खनन के वाहन

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) आदि बद्री के पर्वतीय क्षेत्र में हो रहे विनाशकारी खनन के विरुद्ध चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर ग्राम पसोपा में शनिवार को लगातार आठवे दिन आस पास के  बहुतसे गांवों के लोगों ने पहुच कर भाग लिया। इस अवसर पर आंदोलन की आगामी रणनीति पर चिंतन मनन हुआ। पंचायत में सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि 28 जनवरी से 30 जनवरी तक तीन दिवसीय परिक्रमा बड़े स्तर पर आयोजित की जाएगी। यात्रा के बीच में दो पड़ाव जटेरी तथा डावक  में रखे जाएंगे।  बीच में ग्राम ककराला में एक पंचायत भी रखी जायेगी। अंत में शनिवार को ग्रामीणों ने करीब दो घंटे के लिए खनन वाहनों का आवागमन अवरुद्ध किया गया।  धरना पूर्णतया शांति पूर्ण रखने के लिए मोहन सिंह किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष ने आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमारा आंदोलन ब्रज रक्षा के साथ गांधीवादी तरीके से चल रहा हैं  जो कि सम्पूर्ण ब्रज क्षेत्र में धार्मिक व ऐतिहासिक पर्वतीय क्षेत्र को पूर्णतया खनन मुक्त कराने के लिए तब तक जारी रहेगा जब तक कि  सरकार इस के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं करदेगी । गुर्जर ने कहा कि शांति से चल रहे आंदोलन को सरकार व प्रशासनिक तंत्र हमारी कमजोरी न समझे। यह धार्मिक भावनाओंसे जुड़ा मुद्दा है।लिहाजा प्रशासन व जन प्रतिनिधि इसे गंभीरता से लेकर इसका जल्द समाधान  अन्यथा इसके गंभीर परिणाम भोगने पड़ेंगे।  आंदोलन की अध्यक्षता आदि बद्री के महंत शिवराम दस  ने की। इस अवसर पर राधा कान्त शास्त्री ,कामरेड अमरूदा खान,गुल्ले पहलवान शिवराम पहलवान सुल्तान सरपंच नन्नू पंडित,श्याम सुंदर राजेन्द्र भमर शंकर देवीराम भग्गो भगवान सहाय पूरन जाटव  जलाल खान हाजी कुंदन हाजी रमजान हाजी कमरू ,एस पी यादव,पन्ना लाल आदि लोग मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................