सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, उमड़ा जन सैलाब

मोदी के आत्म निर्भर भारत से पूर्व समाज को आत्म निर्भर बनाना होगा

Jan 2, 2021 - 22:47
 0
सेन समाज का स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न, उमड़ा जन सैलाब

भीलवाडा,राजस्थान/ रामनिवास सेन
कोशीथल (भीलवाडा)भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्म निर्भर भारत के सपने को साकार बनाने के लिये हमे सर्व प्रथम सेन समाज को आत्म निर्भर बनाना होगा । सेन समाज प्रदेश ही नही  देश में एक सभ्य एवं अनुशासित समाज की श्रेणी में मानी जाती है । समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिये आओ हम सब आज नूतन वर्ष के शुभ अवसर पर समाज को आत्म निर्भर बनाने का संकल्प ले । यह उदगार स्नेह मिलन समारोह के दौरान धार्मिक नगरी तिलस्वां महादेव स्थित समस्त सेन समाज धर्मशाला परिसर में समाज का निरंतर 12 वा ऐतिहासिक स्नेह मिलन समारोह के दौरान सेन समाज के जननायक एवं राष्टीय स्वयं सेवक संघ मालवा प्रांत के आरोग्य भारतीअध्यक्ष डाक्टर विष्णु कुमार कछावा मल्हारगढ़ ने समाज को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे! श्री कछावा ने आगे बताया कि समाज की जाजम पर कोई व्यक्ति छोटा या बड़ा नही होता है ।  हमे समाज की प्रगति एवं उन्नति के लिये केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा कई जन हितेषी   संचालित योजनाओं की जानकारी  समाज के कमजोर लोगो तक पहुचाये साथ ही  समाज के कमजोर व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़ना होगा तभी समाज का कल्याण हो सकता है । हमे बड़ा दुख है कि जानकारी के अभाव में समाज के कमजोर लोग शासन की लाभकारी योजनाओं से अब तक वंचित है ।
स्नेहमिलन समारोह के दौरान   समाज रत्न दीपक कुमार गहलोत अध्यक्ष जिला सेन समाज नीमच ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि देश ही नही विश्व मे फैला कोरोना सक्रमण से समाज को बचना ओर बचाना  है , कोरोना से डरे नही बल्कि डटकर मुकाबला करे ।   आगे बताया कि समाज की उन्नति एवं प्रगति के लिये  समाज में एकता ओर अनुशासन कायम रखने की सख्त जरूरत है । लेकिन वर्तमान में समाज को तोड़ने वाले व्यक्तियों की लाइन लम्बी होती दिखाई दे रही है ।
 कैची ओर सुई का उदाहरण देते बताया कि भले ही सुई से बड़ी कैची होती है परन्तु  कैची काटने का कार्य करती और सुई जोड़ने का कार्य करती है । समाज मे जो कैची चलाने का कार्य कर रहा उनसे सावधान रहना होगा क्यो जब हम किसी  दूसरे को एक उंगली दिखाते है तो हमारी तरफ चार उंगलियां खुद को इशारो में संकेत देती है कि पहले खुद सुधरो बाद में दुसरो को सुधारने की कोशिश करो । 
समाज की जाजम पर राजा और रंक दोनों एक समान है कोई छोटा और बड़ा नही होता है ।
आतरी ऊपर माल चौरासी बारवा क्षेत्र सेन समाज की आपसी गुटबाजी पर गहरा चिंतन करते हुए उन्हें एक साथ जाजम पर बैठने की अपील की है,  स्नेह मिलन समारोह के अवसर पर समाजसेवी एवं नीमच युवा जिला सेन समाज अध्यक्ष भरत कुमार शिशोदिया दड़ौली ने समाज को सम्बोधित करते हुए बताया कि आतरी ऊपर माल चौरासी बारवा सेन समाज क्षेत्र कीआपसी खींचतान के चलते समाज की प्रगति सम्भव नही है । समाज मे गुटबाजी फैलाने वाले का समाज की जाजम पर कोई स्थान नही होता है 
 श्री शिशोदिया ने समाज मे चल रही गुटबाजी को नीमच युवा जिला सेन समाज द्वारा एक साथ बिठाने का संकल्प लिया है जिस पर दोनों पक्षो ने युवा अध्यक्ष के निर्णय पर सहमति व्यक्त की है स्नेहमिलन समारोह के दौरान वयोवृद्ध समाज सेवी रामनारायण सेन झांतला ने समाज को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे कि संगठन में शक्ति होती है । समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिये सर्व प्रथम समाज की एकजुटता होना जरूरी है आओ आज हम सब मिलकर  समाज की उन्नति एवं प्रगति के लिये  समाज मे एकता का संकल्प लेना चाहिये ।
स्नेह मिलन समारोह में मंदसौर ,मल्हारगढ़ , नीमच , मनासा , कोटा, झालावाड़ ,रामगंज मंडी, भीलवाड़ा , चितौड़गढ़ , पुर , मांडल , मातृकुंडिया , भींडर , वल्लभ नगर , बूंदी , नेनवा , रावतभाटा , कुंडाल , चेचट , मोड़क , सहित कमेटियों के  दूर दराज से समाज के भामाशाह लोगो ने हिस्सा लिया! स्नेह मिलन समारोह के दौरान तिलिसवा स्थित समस्त सेन समाज की धर्मशाला की वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा भी समाजजनों के समक्ष प्रस्तुत किया ।  स्नेह मिलन समारोह के दौरान आगामी देश पंचायत चुनाव तक  अस्थाई कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में प्रताप पूरा निवासी मोहनलाल सेन को  कार्यवाहक अस्थाई अध्यक्ष मनोनीत किया गया ।जिसमें आम मेवाड़ सेन समाज चारों छोकला मातृकुंडिया अध्यक्ष रोशन लाल मेंघरास ,उपाध्यक्ष सुरेश सेन रुद ,सरंक्षक प्रहलाद सिंदेसर ,महामंत्री हरिशंकर गुरज्जनिया ,मंत्री जगदीश आरणी ,मीडिया प्रभारी रामनिवास कोशीथल युवा अध्यक्ष नारायण  आरणी ,नाइ जाग्रति मंच जिलाध्यक्ष शंकर लाल ( ढोला मारू ),राधेश्याम पचदेवला ,राजकुमार सेमलपुरा ,मनोहर लाल चितौड़ का भी स्वागत  किया गया  स्नेहमिलन समारोह में समाज की जागरूक महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया 

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................