भारतीय ग्रामीण अंचल में छुपी हुई है प्रतिभाएं-सीताराम गुप्ता

Mar 16, 2021 - 02:34
 0
भारतीय ग्रामीण अंचल में छुपी हुई है प्रतिभाएं-सीताराम गुप्ता

भारतीय ग्रामीण अचंल में प्रतिभाएं छुपी हुई है,जिन्हे तलाशा जाए,जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर खेल के मैदान एवं खेलकूद से जुडी एकेडमी संचालित की जाए,ये वाक्या डीग उपखण्ड के गांव अऊ में रूद्व स्पोर्ट एकेडमी का शुभारम्भ करते हुए लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहे। उन्होने कहा कि खेलकूद के अलावा अन्य क्षेत्र की प्रतिभाएं भी शामिल है,जिसमें शिक्षा,कृषि,लघु उद्योग आदि क्षेत्र है। जिन्हे तलाशा जाए,जिसको गांव-गांव में अनेक प्रकार के आयोजन कराए और प्रतिभाओं को आगे बढाया जाए,जिसके लिए भामाशाह व आयोजक भी सहयोग प्रदान करे। उन्हेोने कहा कि भारत के प्रत्येक राज्य एवं जिले में कई प्रकार की प्रतिभाए आगे आई,जैसे कुश्तियां,कब्बडी,खो-खो,दौड,किक्रेेट आदि है। गुप्ता ने कब्बडी को बढावा देने के लिए लुपिन द्वारा 70 कब्बडी मेट उपलब्ध कराए । खेल जगत के अध्यक्ष शैलेशसिंह ने कहा कि लुपिन हमेशा खिलाडी एवं पहलवानों की मदद करती आ रही है,जिले के कई पहलवान एवं अन्य प्रकार के खेलकूदों में भरतपुर सहित राजस्थान की देश-विदेश में पहचान कायम की है। खेलप्रेमी एवं रूद्व एकेडमी के बल्लभराम शर्मा मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणप्रसाद शर्मा ने गांव अऊ में खेलकूद की एकेडमी संचालित की,जिसमें जिला सहित राज्य के खिलाडी प्रशिक्षण लेने,जिससे अनेक प्रतिभाएं निकलेगी। एकेडमी के संचालक लक्ष्मणप्रसाद शर्मा ने बताया कि गावं अऊ सहित दस गांवों के युवा खेलप्रेमी खेलकूद का प्रशिक्षण तथा काॅम्पटीशन की तैयारियां करेगें,एकेडमी के कई खिलाडी जिला व राज्य स्तर सहित राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर आए। इस अवसर पर एकेडमी के संरक्षक सीताराम गुप्ता  लक्ष्मण प्रसाद संचालन तुलाराम पहलवान व सुरेशचंद गुप्ताए अंशुल गुप्ता एव गणमान्य लोग उपस्थित थे। बल्लभराम शर्मा मानव मानव सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद शर्मा द्वारा कोरोना काल मे बेहतर किये गए कर्यो के लिये  सीताराम गुप्ता को शाल पहनाकर प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................