कस्बे मे आवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान

लक्ष्मणगढ़ (अलवर/ कमलेश जैन) कस्बे मेंआवारा कुत्तों के आतंक से लोग परेशान हैं। ज्यादातर जालूकी रोड चौक चौराहों पर आवारा कुत्तों ने अपना बसेरा बना लिया है। मेंन रोड पर खुले में यहां मीट की दुकानो के चलते आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार आवारा कुत्ते झुंडों में बाइक सवारों के पीछे लग जाते हैं। जिसके कारण कई बार हादसे भी हो चुके हैं। निवासी विक्रम सिंह नरूका प्रेम लाल, मनोज कुमार, वरिष्ठ नागरिको और प्रवीण सिंह ने बताया कि इन दिनों इलाके में आवारा कुत्तों की गिनती सैकड़ों में पहुंच गई है। इसके बावजूद भी स्थानीय प्रशासन की ओर से आवारा कुत्तों से निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। जालूकी रोड सहित कस्बे में जगह-जगह आवारा कुत्तों के झुंड घूमते रहते हैं जिसके चलते पैदल आवाजाही करने वाले राहगीरों में डर पैदा हो रहा है। शाम - सुबह की सैर करने वालों के साथ-साथ देर रात घरों को लौटने वाले लोग इनके आतंक से परेशान हैं। बस स्टैंड और आसपास के क्षेत्रों में आवारा कुत्तों ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। बीच सड़क पर घूम रहे आवारा कुत्तों की वजह से वाहन चालकों में भी दुर्घटना का भय बना रहता है। लोगों ने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि आवारा कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने के लिए कोई कार्रवाई की जाए और आए दिन बढ़ रही आवारा कुत्तों की संख्या पर अंकुश लगाने के लिए कोई योजना बनाई जाए जिससे आमजन को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात मिल सके। लोगों ने इस संबंध में प्रशासन से संज्ञान लेने की मांग की है।






