गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के जन्मदिवस पर भव्य आयोजन: रुद्राभिषेक, भजन-कीर्तन, वस्त्रदान व गौ सेवा कार्यक्रम संपन्न
राजनीतिक और सामाजिक जगत की हस्तियों ने कार्यक्रम में की शिरकत

कोटकासिम, खैरथल-तिजारा (जयबीर सिंह) पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के जन्मदिवस के पावन अवसर पर विविध आध्यात्मिक और सेवा कार्यों का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महादेव के रुद्राभिषेक से हुई, जिसे गुरुदेव ने स्वयं विधिवत संपन्न किया।
इस शुभ दिन पर गुरुदेव ने अपने भक्तों संग मिलकर जरूरतमंद लोगों को वस्त्रदान किया और नंदी गौशाला में गौ माता को गुड़ एवं चारा खिलाकर गौ सेवा का संदेश दिया। इस दौरान भजन-कीर्तन का आयोजन भी हुआ, जिसमें पवन उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी ने भावपूर्ण भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया।
सुबह से शाम तक कार्यक्रम में सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। सभी ने गुरुदेव को उपहार भेंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा, "कोई भी विशेष दिन प्रभु के नाम और सेवा कार्यों के बिना पूर्ण नहीं होता। जन्मदिवस जैसे अवसर पर हमें प्रभु नाम का जाप और सेवा का संकल्प अवश्य लेना चाहिए। हमें इस दिन एक वर्ष की योजना बनाकर समाजहित में कुछ विशेष करने का निश्चय करना चाहिए।"
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे: पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा, कोटकासिम नगर पालिका अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष यशपाल उर्फ सोलू शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, एमपीएस मुन्ना यादव, विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, डॉ. पंकज सैनी, डॉ. राजेश सैनी, प्रिंसिपल लाल सिंह मीणा, धर्मपाल मास्टर, विमल शर्मा, पत्रकार पवन गुप्ता, पत्रकार अनूप कौशिक, पत्रकार देव प्रकाश शर्मा, सत्संग सचिव पवन उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, नंदी गौशाला संचालक पवन सोनी, महावीर यादव, राजेश कुमार, दुर्गेश योगी, राजकुमार भारद्वाज सहित क्षेत्र की अनेक गणमान्य हस्तियाँ और बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।






