माजरी धाम महंत ने घायल मोर का उपचार करवाया

बहरोड़ (मयंक जोशीला) माजरी धाम सुमित गिरी महाराज ने घायल मोर की मदद की और चिकित्सक को बुलाकर उसका उपचार करवाकर एक नेक और संवेदनशील कार्य किया। दीपक शर्मा ने बताया कि उनका यह नेक कार्य यह दर्शाता है कि वे जीव-जंतुओं के प्रति कितने सहानुभूति और दया भाव रखते हैं। सुमित गिरी महाराज की इस पहल से न केवल मोर की जान बचाई जा सकी बल्कि यह दूसरों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बन सकता है। जीव-जंतुओं की मदद करने और उनकी देखभाल करने के लिए युवाओं को महंत ने जागृत किया।






