जहाजपुर में मॉक ड्रिल की तैयारी, ब्लैकआउट रहेगा रात 8:15 से 8:30 बजे तक

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) आज शाम देशभर के 244 जिलों में होने वाली राष्ट्रव्यापी सिविल डिफेंस 'मॉक ड्रिल' के तहत जहाजपुर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस मॉक ड्रिल में राजस्थान के 28 शहरों सहित भीलवाड़ा जिला भी शामिल है।
उपखंड अधिकारी राजकेश मीणा ने बताया की रात्रि 8:15 से 8:30 बजे तक जहाजपुर में पूर्ण ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान घरों की सभी लाइटें बंद रखने, खिड़कियों और बालकनी पर गहरे रंग के पर्दे लगाने की अपील की गई है। उपखंड अधिकारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे मोबाइल की टॉर्च, दीयों या किसी अन्य प्रकार की रोशनी का उपयोग न करें। साथ ही, किसी भी वाहन का संचालन पूरी तरह से वर्जित रहेगा और वाहनों की हैडलाइट भी बंद रखने को कहा गया है।
कोई पैनिक नहीं, अफवाहों से बचें: - राजकेश मीणा ने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास है, जिससे नागरिक सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जा सके। उन्होंने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और पैनिक न फैलाने की अपील की है।
जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को दिए निर्देश: - उपखंड अधिकारी ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से राष्ट्रहित में सहयोग करने का आग्रह किया।
सतर्क रहेगा पुलिस प्रशासन: - पुलिस प्रशासन को किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस और प्रशासन के कार्मिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर लोगों को इस अभ्यास की जानकारी दे रहे हैं। यह मॉक ड्रिल नागरिकों को आपात कालीन स्थितियों से निपटने के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।






