पटवार संघ उपशाखा बहरोड़ ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का किया गठन

बहरोड़ (मयंक जोशीला) हमींदपुर रोड स्थित पटवार संघ कार्यालय में बुधवार को बैठक आयोजित हुई। जिसमें राजस्थान पटवार संघ उपशाखा बहरोड़ के सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया। पटवारी अजय कुमार गैनन को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। अनिल कुमार यादव को उपाध्यक्ष और भुवनेश कुमार कुमावत को कोषाध्यक्ष बनाया गया। कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई। योगेश कुमार को संगठन मंत्री और बिजेंद्र सिंह को संयुक्त मंत्री चुना गया। हंसराज को मनोनीत सदस्य और मोनिका कुमारी को विधि मंत्री नियुक्त किया गया। बैठक में पटवारी रामपत यादव, अमित यादव, संदीप यादव, नरेन्द्र यादव, आरती, शर्मिला यादव, राजबीर यादव, सुगराम, रामनरेश और राकेश कुमार यादव सहित कई सदस्य मौजूद रहे।






