मालनगर में बालाजी महाराज का मेला आयोजित, श्रद्धालुओं ने लगाई धूप मांगी मन्नत
कुश्ती दंगल में पुरुष व महिला पहलवानों ने दिखाए दाव पेंच ,, मीनल डिफेंस एकेडमी कांवट ने दंगल में लगाए चार चांद

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) नीमकाथाना के पास भूदोली बाईपास चौराहे के नजदीक स्थित मालनगर में बालाजी महाराज का मेला आयोजित हुआ l जिसमें दूर दराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने बालाजी महाराज के धोक लगाकर मन्नत मांगी l बालाजी महाराज के मंदिर परिसर से झांकियां निकाली गई जो नगर परिक्रमा करती हुई वापस मंदिर परिसर पहुंची l दोपहर बाद कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जो देर रात तक जारी रहा l दंगल में समाजसेवी को एवं पहलवानों का सम्मान किया गया l मेला कमेटी अध्यक्ष किशन जांगिड़ कोषाध्यक्ष राजपाल सिंह तंवर ने बताया कि दंगल प्रेमी मदनलाल भावरिया का मेला कमेटी द्वारा चुनरी का साफा वह मोमेंटो तो देकर सम्मान किया गया l इस दौरान मदनलाल भावरिया ने कहा की कुश्ती, बल बुद्धि व फुर्ती का खेल है l कुश्ती दंगल में कावट के मीनल डिफेंस एकेडमी के पहलवानों ने दंगल में चार चांद लगाए l कुश्ती दंगल में रोमांटिक दावा पेच हुए जिसमें करीब 250 पहलवानों ने दंगल में भाग लिया l पहलवानों के अंतिम कुश्ती बराबरी पर हुई l जिसमें पहलवानों को बराबर बराबर इनाम देकर सम्मानित किया गया l महिला पहलवानों की कुश्ती भी मेले में आकर्षण का केंद्र रही l कार्यक्रम का संचालन प्रकाश पहलवान ने किया l इस दौरान नीमकाथाना के पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल,जीपीएस स्कूल नीमकाथाना के संपत बेनीवाल, कोच रामावतार डांगी, विकास पहलवान ,कोच मंगेज गुर्जर, सवाई सिंह ,देशराज रोलाण ,सोहनलाल नटवाड़िया, शीशराम ,मालाराम शेरावत ,शंकर गुर्जर ,सरपंच लक्ष्मण सिंह तंवर सहित कई लोग मौजूद रहे l






