कोविड नियमों का उल्लंघन किए जाने पर तहसीलदार ने ई-लाइब्रेरी को किया सील
ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) राजस्थान सरकार द्वारा स्कूलों और कोचिंग क्लासों के खुलने पर कोरोना संक्रमण के कारण रोक के चलते ड़ीग कस्बे में संचालित पाई जाने पर सोमवार को आशीर्वाद ई-लाइब्रेरी को कोबिड नियमों का उल्लंघन किए जाने पर तहसीलदार द्वारा सील किया गया है।
एसड़ीएम हेमंत कुमार के अनुसार डीग कस्बे में रोडवेज बस स्टैंड के पास आशीर्वाद ई-लाइब्रेरी खोलकर कोविड-19 की अवेहलना किए जाने की लगातार शिकायतें मिलने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डीग से इसकी जांच कराई गई। जिनके सही पाए जाने के बाद सोमवार को तहसीलदार अशोक साह ने पालिकाकर्मियों और पुलिस के साथ मौके पर पहुच कर उक्त लाइब्रेरी को सील कर दिया गया है।