डीएपी खाद नहीं मिलने से क्षेत्र का अन्नदाता परेशान

लक्ष्मणगढ़ अलवर (गिर्राज प्रसाद सोलंकी)
लक्ष्मणगढ़। उपखंड क्षेत्र में डीएपी खाद के नहीं मिलने से कृषक वर्ग काफी परेशान है। कृषक वर्ग की परेशानी को देखते हुए कृषि विभाग ने डीएपी की कमी को देखते हुए इसका उपाय बताया है। सहायक कृषि अधिकारी कृषि पर्यवेक्षक मौजपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक महेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि डीएपी खाद की कमी को सिंगल सुपर फास्फेट द्वारा किया जा सकता है । किसान डीएपी की जगह तिलहन की फसलों में बुवाई से पूर्व सिंगल सुपर फास्फेट उराई एवं बिजाई करते हैं तो फास्फोरस के साथ सल्फर वैकेंसी एवं पोषक तत्व फसल को मिल जाता है जिससे किसान 250 किलो सिंगल सुपर फास्फेट में 175 किलो यूरिया प्रति हेक्टर में दें इससे किसानों को आर्थिक बचत होगी । एवं डीएपी की भी पूर्ति होगी व्यवस्थापक मौजपुर के महेंद्र कुमार दीक्षित ने बताया कि मौजपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति पर सिंगल सुपर फास्फेट व यूरिया खाद उपलब्ध है। किसान अपनी पूर्ति के लिए उक्त नुक्से को अपनाकर डीएपी की पूर्ति कर सकते हैं। इससे आम किसान को परेशान एवं आर्थिक नुकसान मे भी लाभ मिलेगा।






