रिषिक अस्पताल जयपुर में मनाया अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस

जयपुर / मयंक जोशीला । अंतरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस पर सोमवार को रिषिक अस्पताल जयपुर में नर्सिंग स्टाफ द्वारा सेवा भाव के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत नर्सिंग की जननी फलोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर द्वीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर की गई। इसके बाद सभी नर्सिंग स्टाफ ने एक दूसरे को शुभकामनाएं दी और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पण के भाव को दोहराया। गौरतलब है कि हर वर्ष 12 मई को विश्व नर्सेज दिवस मनाया जाता है। रिषिक अस्पताल जयपुर में भी इस कार्यक्रम को उत्साह के साथ मनाया गया । इस दौरान डॉ0 सुरेंद्र जांगिड़, डॉ0 स्वेता जांगिड़,डॉ देव, रेजिडेंट डॉ मुकेश बराला, पूनम वर्मा, इमरान खान, मयंक शर्मा, योगेंद्र सिंह, प्रकाश, आकांशा जोशी, शायरी, लोकेश कुमावत, हरिकृष्ण शर्मा, लिपिका कश्यप, सुनील, विमल कुमार सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहे।






