विकास कार्यों का किया निरीक्षण विकास कार्य वर्षा पूर्व गुणवत्ता के साथ करायें पूरे - जिला प्रभारी मंत्री

भरतपुर, 13 मई। जिला प्रभारी मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण कर वर्षा पूर्व सभी कुण्डों के सौन्दर्यकरण, गहराईकरण कार्य को पूरा कराने, सडकों एवं स्टेडियम में खेल सुविधाओं के विकास को गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश दिये।
जिला प्रभारी मंत्री ने दीनदयाल नगर कुण्डा का निरीक्षण कर विकास कार्यों की सराहना की तथा वर्षा पूर्व कुण्डों में जल आवक के सभी स्रोतों की सफाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला क्लब में खेल सुविधाओं के विकास के लिये तरणताल, बेडमिंटन व टेनिस कोर्ट, बॉस्केटबाल का निरीक्षण किया तथा बेडमिंटन खेलकर कोर्ट का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से शहर के युवाओं को खेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने आरएनएफसीडी के तहत गिर्राज केनाल के निर्माण कार्य का मौका निरीक्षण किया इसमें बरसात के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले पानी की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वर्षा पूर्व कैनाल की गहराई एवं पक्का करने का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाये।
जिला प्रभारी मंत्री ने हीरादास कुण्डा की गहराई व सौन्दर्यकरण कार्य का भी अवलोकन कर कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में जमा पानी को बरसात पूर्व लिफ्ट किया जाये जिससे आसपास की कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा नही हो। उन्होंने लोहागढ स्टेडियम में कराये गये निर्माण कार्यों, कुश्ती एकेडमी, सिंथेटिक ट्रेक, पाथवे निर्माण कार्य का अवलोकन कर खिलाडियों व स्थानीय नागरिकों से फीडबैक लिया। उन्होंने कुश्ती एकेडमी में बालक वर्ग की कुश्ती खिलाडियों के अभ्यास को देखा तथा राज्य सरकार द्वारा खेलों के विकास के लिये जिले में किये गये कार्यों के बारे में खिलाडियों से चर्चा की। इस अवसर पर विधायक डीग-कुम्हेर शैलेश सिंह, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, जिलाअध्यक्ष शिवानी दायमा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
- कोशलेन्द्र दत्तात्रेय






