जिला प्रभारी मंत्री ने की बजट घोषणाओं व विकास कार्यों की समीक्षा, बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी तत्परता दिखाएं-जिला प्रभारी मंत्री

May 13, 2025 - 20:41
 0
जिला प्रभारी मंत्री ने की बजट घोषणाओं व विकास कार्यों की समीक्षा, बजट घोषणाओं को धरातल पर उतारने को लेकर अधिकारी तत्परता दिखाएं-जिला प्रभारी मंत्री

भरतपुर, 13 मई। जल संसाधन मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री  सुरेश सिंह रावत ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर अधिकारियों के साथ बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। बैठक में डीग-कुम्हेर विधायक शैलेश सिंह, कामां विधायक नौक्षम चौधरी, जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त बीडीए प्रतीक जुईकर, जिलाअध्यक्ष शिवानी दायमा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
जिला प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों से बजट 2024-25 एवं 2025-26 की घोषणाओं को लेकर चर्चा की और सुनिश्चित किया कि सभी योजनाओं और परियोजनाओं का समय पर और प्रभावी क्रियान्वयन हो। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट में घोषित सभी योजनाओं और परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जनता के हित में कार्य करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए और इसके लिए सभी विभागों को एकजुट होकर काम करना होगा। जिला प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों में बजट घोषणाओं के अनुसार काम में तेजी लाएं और किसी भी प्रकार की देरी या अड़चनों को तुरंत सुलझाने का प्रयास करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व बजट 2024-25 घोषणाओं की क्रियान्विति व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र तक पहुंचाने को प्राथमिकता दे । उन्होंने कहा कि  मुख्यमंत्री का यही विजन है कि सभी बजट घोषणाओं को धरातल पर जल्द से जल्द उतारा जाए। 
जिला प्रभारी मंत्री ने विभागवार समीक्षा करते हुए पीएचईडी के अधिकारियों को गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्बाध पेयजल की व्यवस्था कर आमजन को गर्मी में पेयजल को लेकर किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति की मॉनिटरिंग उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार से लेकर पटवारी स्तर तक की जाये। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे जल कनेक्शन कि प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्यानुरूप कार्य में गति लाने को कहा। उन्होंने सानिवि के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम से पूर्व खराब सडकों की मरम्मत एवं पेचवर्क कार्य पूर्ण करें, साथ ही समयावधि पर कार्य पूर्ण करने के लिए संवेदक को पाबंद करने के निर्देश दिए। 
जिला प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में विद्युत आपूर्ति बाधित नहीं हो इसके लिए आंधी, तूफान के कारण क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर एवं विद्युत खम्बों को प्राथमिकता के साथ समय पर दुरूस्त किया जाये। उन्होंने विद्युत लाइनों की सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत के तारों की सीमा में आने वाले पेडों की कटाई-छंटाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में नियमित साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में वर्षभर आयोजित होने वाली गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का कैलेण्डर पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्रजनों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 
जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने जिले में चल रहे पूर्व एवं वर्तमान बजट घोषणाओं की प्रगति एवं विकास कार्यों की पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, शहर राहुल सैनी, बीडीए सचिव नीलिमा तक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • कोशलेन्द्र दत्तात्रेय 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................