लोहार्गल सूर्यकुंड में डूबने से युवक की मौत तीन बहिनों का इकलौता भाई था

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव)
निकटवर्ती धार्मिक तीर्थ स्थल लोहार्गल धाम के सूर्य कुंड में सोमवार को सुबह 5 बजे नहाते समय कुंड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पणिहारवास निवासी विक्रम गुर्जर उर्फ दीपक गुर्जर पुत्र रामलाल गुर्जर (18) की लोहार्गल के कुंड में नहाते समय अचानक तबियत बिगड़ जाने से कुंड में डूब गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक विक्रम के कुंड में डूबने के बाद उसके साथ परिवार के दो लोगों द्वारा उसको बाहर निकाला गया और सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। एक महीने व तीन दिन पहले ही युवक की शिश्यु रानोली के पास बराल गुढा गांव में शादी हुई थी। विक्रम गुर्जर तीन बहनों का इकलौता भाई था।
गौरतलब है कि विक्रम गुर्जर लोहार्गल धाम में 9 दिन से चल रहे 108 कुंडीय श्री देवनारायण महायज्ञ में सेवा कार्य कर रहा था और रोजाना लोहार्गल धाम के सूर्य कुंड में स्नान करके आता था मगर सोमवार सुबह 5 बजे जब वह सूर्य कुंड में स्नान करने के लिए उतरा उसके थोड़ी देर बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह बेसुध होकर कुंड में गिर गया। कुंड में डूबने से विक्रम गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई।






