स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स एकेडमी का फिर दबदबा: 16 स्वर्ण व 6 रजत कुल 22 पदक के साथ अलवर प्रथम स्थान पर

जयपुर (भारत कुमार शर्मा)
जयपुर के सिविल लाइन केशव नगर मे संपन्न हुए दो दिवसीय राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता मे अलवर जिले के खिलाड़ियों ने 16 स्वर्ण व 6 रजत कुल 22 पदक जीतकर प्रथम टीम ट्रॉफी अपने नाम की कोच महागुरु सोमवीर सिंह तंवर ने बताया की राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता का आयोजन डॉ धर्मेंद्र प्रसाद देवा के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता मे 22 जिलों की टीम ने. भाग लिया अलवर टीम निधि शर्मा व पवन यादव के नेतृत्व प्रथम स्थान पर रही व मनन जैमन को सर्वेश्रेठ थ्रो खिलाडी अवार्ड दिया गया ।
स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों मे अर्णव यादव, मानव बगड़िया, वंश तंवर, अभय सिंह राघव, विभूम शर्मा, सिद्धार्थ सिंह, भावेश मीणा, मनोज कुमार, रुद्राक्ष नरुका, लक्ष्य सैनी, हर्षवर्धन सिंह राठौड़, जागृति जैन दिव्यांशु यादव, कार्तिक सैनी, सुशील कुमार, रितेश सिंह
व रजत पदक विजेता मे ध्रुवी शर्मा, अनंत यादव, मनन जैमन, अद्विक शर्मा, कृति जैन, व उदयभान शामिल है इन सभी खिलाड़ियों का अलवर पहुंचने पर स्कूल ऑफ़ मार्शल आर्ट्स सेल्फ डिफेन्स एकेडमी मे स्वागत किया गया स्वागत कर्त्ता मे टीकम सैनी, पिंकी सैनी, शौर्य शर्मा, प्रदीप, कबीर यादव आदि शामिल रहे।






