पुलिस ने चोरी हुई लड्डू गोपाल की मूर्ति बरामद कर मंदिर पुजारी के सुपुर्द की

रामगढ़ (राधेश्याम गेरा) कस्बा अलावडा़ के मैन बाजार स्थित दाऊजी मन्दिर से सोमवार दिन में लड्डू गोपाल की मूर्ति चोरी हो गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद कर मंदिर पुजारी और मंदिर के पड़ोस में रहने वालों की सुपुर्दगी में सौंप दिया है।
सोमवार को दिन में दाऊजी मन्दिर अलावडा से लड्डू गोपाल की मूर्ति और चांदी की बांसुरी चोरी हो गई थी।इस बारे में मंदिर पुजारी श्याम सुंदर द्वारा अलावडा पुलिस चौकी पर रात 11 बजे बाद लिखित रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट के बाद चौकी इंचार्ज राजेश सारण ने मौका मुआयना कर मंगलवार को जांच करने का आश्वासन दिया। उसके बाद मंगलवार को पुलिस ने मौका निरीक्षण किया और आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दोपहर बाद साइबर सेल टीम को बुला फिर से सीसीटीवी फुटेज दिखाए। बुधवार को दोपहर दो बजे एएसआई समुंदर सिंह चौकी इंचार्ज राजेश सारण व कांस्टेबल मूलाराम ने पुजारी श्याम सुंदर और आस-पड़ोस के लोगों को बुला मंदिर के दक्षिण पश्चिम भाग में टूटी हुई दिवार के कौने छुपाकर रखी मूर्ति बरामद कर मंदिर पुजारी और पड़ोस में रहने वालों के सुपुर्द कर दी। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मूर्ति बरामद कर लेने की ग्रामीणों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
एएसआई समुंदर सिंह का कहना है कि मूर्ति बरामद कर पुजारी और पड़ोस में रहने वालों के सुपुर्द कर दी है मूर्ति किसने चोरी की है इस बारे में जांच जारी है।






