अंधता मुक्त जिला बनाने का लिया लक्ष्य: मोतियाबिंद पीड़ित व्यक्ति का ऑपरेशन करवाना मरीज की जिंदगी को रोशन करने जैसा पुण्य का कार्य है: डॉ पूरण

May 13, 2025 - 21:01
 0
अंधता मुक्त जिला बनाने का लिया लक्ष्य: मोतियाबिंद पीड़ित व्यक्ति का ऑपरेशन करवाना मरीज की जिंदगी को रोशन करने जैसा पुण्य का कार्य है: डॉ पूरण

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा) :- जीवन बचाओ आंदोलन एवं शंकरा आई अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में नारायणपुर के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र चिकित्सा एवं लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सीएचसी प्रभारी डॉ पूरण मल चौधरी ने किया। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ चौधरी ने कहा कि मोतिया बिंद से मरीज की जिंदगी में अंधेरा छा जाता है। जिसके चलते उसे बेहद कष्टमय जीवन जीना पड़ता है। शिविर संयोजक नित्येन्द्र मानव ने कहा कि कोटपुतली बहरोड़ जिले अंधता मुक्त जिला बनाने की दिशा में वो उनकी टीम अनवरतजी प्रयासरत है। हम किसी भी स्थिति में जिले को अंधता मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य अर्जित करके रहेंगे। मानव ने बताया कि उनकी टीम द्वारा महीने के प्रथम मंगलवार को विराटनगर कस्बे के राजकीय अस्पताल में और दूसरे सप्ताह को नारायणपुर कस्बे राजकीय अस्पताल में लगातार नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। मानव ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर शिविरों को संख्या और बढ़ा दी जाएगी शिविर में 60 लोगों का चैक अप किया गया। जिनमें से 10 मरीजों को मोतिया बिंद पाया गया। जिन्हें ऑपरेशन के लिए जयपुर स्थिति देश के मशहूर शंकरा आई हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां आज उनके जरूरी टेस्ट किए जाएंगे और कल सभी के ऑपरेशन किए जाएंगे। तत्पश्चात परसों दिनांक 15 मई को अस्पताल के वाहन से नारायणपुर सीएचसी छोड़ दिया जाएगा। इस शिविर में जिनका भी मोतिया बिंद सम्बन्धी ऑपरेशन होगा उनका ऑपरेशन सहित रहना खाना लाना ले जाना पूरी तरह से निःशुल्क होगा। शिविर में डॉ मनीष बामणिया, डॉ अनुराधा व उनकी टीम तथा जीवन बचाओ आंदोलन के पदाधिकारी बलवंत मीना, विनोद सूरजपुरा देवी सहाय गोठवाल जोधपुरा पंचायत के पूर्व सरपंच सागर मल वर्मा शंकरा अस्पताल के प्रतिनिधि अशोक टांक आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................