गर्मी में गोविंदगढ़ नगरपालिका की पहल: पक्षियों के लिए 250 परिंडे लगाए ,विधायक ने की शुरुआत

गोविन्दगढ़, अलवर
गर्मी का मौसम शुरू होते ही परिंदों और पशुओं की चिंता शुरू हो गई है। उनके दाना-पानी के इंतजाम के लिए नगरपालिका प्रशासन ने पक्षियों के लिए परिंडे और पशुओं के पीने के पानी के लिए पशु खेल रखवा कर अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत आज नगर पालिका क्षेत्र में रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने पानी एवं चुग्गे के परिंडे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
जगदीश खीचड़ अधिशासी अधिकारी नगरपालिका गोविंदगढ़ ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार नगर पालिका क्षेत्र में आश्रय स्थल , ठंडे पानी की प्याऊ, पशु खेल, पक्षियों के लिए दानापानी के परिंडे लगाने के निर्देश प्राप्त हुए । इस संदर्भ में नगरपालिका क्षेत्र के कलाधारी आश्रम मेंआज प्रातः 8:00 बजे रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह ने बेजुबान पशु पक्षियों के लिए दानापानी के परिंडे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगरपालिका क्षेत्र में लगभग 250 परिंडे और पशुओं के लिए पानी की खेल लगाई जाएगी जिससे बेजुबान पशु पक्षियों को मिशन गर्मी में पानी की व्यवस्था हो सके। आज कलाधारी आश्रम चमत्कारी हनुमान मंदिर ,बुर्जा चौपाल रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर पानी एवं चुग्गे के परिंडे लगाए गए।
विधायक सुखवंत सिंह ने विधानसभा क्षेत्रवासियों से गर्मी के मौसम में पशु पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने के लिए आगे आने का आवाहन किया। जिससे बेजुबान पशु पक्षियों के जीवन की रक्षा की जा सके। इस दौरान रामगढ़ विधायक सुखवंत सिंह, महंत रामाधार जी महाराज, डॉ गंगाप्रसाद यादव, चरण सिंह यादव, ओमप्रकाश पांडे ,रविंद्र शर्मा सीताराम शर्मा, ओमचंद शुक्ला, अर्जुन सिंह, केदार सैनी, हेमन्त सैनी, कालू पेंटर, गिरराज शर्मा, सहित नगरपालिका के कर्मचारी एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।






