तखतगढ़ में नर्सिंग डे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नर्सिंग स्टाफ ने धूमधाम के साथ मनाया

तखतगढ़ (पाली) बरकत खा
तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ सुरेश चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस उनके द्वारा हर साल 12 मई को धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह दिन नर्स फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्हें आधुनिक नर्सिंग का जनक माना जाता है। 12 मई को ही फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, इसलिए इस दिन को उनकी याद में मनाने का निर्णय लिया गया था।
उन्होंने कहा कि विश्व युद्ध के समय फ्लोरेंस नाइटिंगेल द्वारा बीमारी की रोकथाम, घायलों का इलाज, बेहतर देखभाल इनके द्वारा किया गया था। उन्होंने कहा कि उनकी ही तरह जिला अस्पताल में बीमार मरीजों की देखभाल नर्सों द्वारा की जाती है। उन्होंने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया । नर्सिंग कर्मियों फुलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया । इस मौके डा अशोक कुमार चौधरी, कंपाउंडर नारायण सिंह, हिरालाल, परसूराम कुमावत, भरत कुमार , अन्य गण स्टाफ मौजूद रहे।






