शराब कारोबार को लेकर हुआ था विवाद, कैंपर गाड़ी से कुचल कर एक की हत्या व दो लोग हुए घायल

परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शव लेने से किया इन्कार, पुलिस ने 13 आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच की शुरू

May 19, 2021 - 13:00
 0
शराब कारोबार को लेकर हुआ था विवाद, कैंपर गाड़ी से कुचल कर एक की हत्या व दो लोग हुए घायल

मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना उपखंड के गच्छीपुरा थाना अंतर्गत हरनावां में शराब कारोबार को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में सोमवार देर रात एक व्यक्ति की कैम्पर से कुचलकर हत्या कर दी गई। वहीं दो लोगों की टांगें तोड़ देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। वहीं गच्छीपुरा पुलिस ने दोपहर बाद 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। हरनावां निवासी केसर सिंह ने बताया कि गांव के शराब ठेकेदारों सहित कुछ लोगों ने सोमवार को उनके परिजनों पर अवैध रूप से शराब बेचने का आरोप लगाया था। इसके बाद दिन भर उत्पात मचाया। उनके घरों में पत्थरबाजी की। इस पत्थरबाजी में उनके भतीजे संदीप सिंह पुत्र मूल सिंह (22) का सिर फट गया। इस बात पर देर शाम शराब ठेकेदारों से बात की गई तो वो भड़क गए। अपने गुर्गों को बोलेरों कैंपर सहित अन्य वाहनों में भरकर देर रात उनके घरों में दोबारा से हमला बोल दिया। इस दौरान हमलावरों ने भागसिंह उर्फ़ भगवान सिंह (51) के ऊपर बोलेरों कैम्पर गाड़ी चढ़ा दी। 2-3 बार ऊपर नीचे करते हुए बुरी तरह से कुचलते हुए उसकी ह्त्या कर दी। वहीं, मूल सिंह पुत्र अनोपसिंह (55) व विक्रम सिंह पुत्र सुमेरसिंह (44) की टांगें तोड़ दीं। वारदात के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। केसर सिंह ने बताया कि वारदात की सूचना दिए जाने के काफी देर बाद गच्छीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद शव को अपने साथ गच्छीपुरा के राजकीय अस्पताल ले गई।

पीड़ित पक्ष सहित सभी घायलों को थाने पर आने का कहा। इस पर पीड़ित पक्ष ने आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले कहीं भी आने से माना कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया मौके पर पहुँच गए और पीड़ित पक्ष के लोगों से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढस बंधाया। यहां से उन्होंने अजमेर IG एस सेंगाथिर व पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ से बात कर उनसे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। ढिलाई बरतने पर उन्होंने उग्र धरना प्रदर्शन की चेतावनी तक दे डाली। वारदात की सुचना मिलते ही एडिशनल SP नागौर राजेश मीणा व डेगाना डिप्टी नंदलाल सैनी भी मौके पर पहुँच गए। दोनों पुलिस अधिकारियों ने मामले में त्वरित पुलिस कार्रवाई करने व सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज किया। दोपहर बाद परबतसर पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया की समझाइश पर पीड़ित पक्ष मामला दर्ज कराने और शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मान गया। हरनावां निवासी केसर सिंह की रिपोर्ट पर राजू चोयल, महेंद्र घिंटाला, सुरेश जाजड़ा, तुलछीराम, हनुमान भाकर, मांगीलाल, बलवीर काला, प्रेम सिंह, चेनाराम, हनुमान राम, हरिराम, ओमाराम व लोकेश गोदारा के खिलाफ धारा 302, 307, 451, 336, 504 व 143 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................