विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व ढाणी में शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी ना रहेगी:- विधायक कांति मीणा

Jul 12, 2021 - 11:52
 0
विधानसभा क्षेत्र के हर गांव व ढाणी में शिक्षा के क्षेत्र में कोई कमी ना रहेगी:- विधायक कांति मीणा

सकट (अलवर,राजस्थान) थानागाज़ी विधायक कान्ती प्रसाद मीणा रविवार को  आमजन को कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से बचाव व पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरण - जनसम्पर्क यात्रा के तहत  गांव बीघोता, वीरपुर, लाकी, खेड़ली, देवती, रामसिंहपुरा, कुंडला, घोलान, कुण्डरोली, श्रीचंद्रपुरापर, बड़ला, खरखड़ा आदि गांव - ढाणियों में साइकिल से पहुंचकर आमजन को सोशल डिस्टेंस व मास्क का उपयोग करने  पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक  किया ।  इस दौरान विधायक मीणा व अन्य जनप्रतिनिधियों का साइकिल से गांव ढाणियों में  पहुंचने पर ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया । इस दौरान विधायक ने जनसमस्याएं सुनी व कुछ आमजन की मांगों का मौके पर ही निस्तारण करवाया तो कुछ मांगों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द निस्तारण करवाने के निर्देश दिए । इस अवसर पर विधायक ने ग्राम पंचायत बीघोता के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में  समसा के तहत 56लाख 40 हजार की लागत से बनने वाले 8 कक्षा - कक्ष व कंप्यूटर रूम  का उद्घाटन किया । 
इसी के साथ ही विधायक ने ग्राम पंचायत कुंडला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत होने का उद्घाटन भी किया । रामसिंहपुरा गांव के  राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  में विधायक निधि कोष से  निर्मित बरामदे का उद्घाटन भी विधायक के द्वारा किया गया किया । इस अवसर पर थाना ग्राम पंचायत के सरपंच राजू वकील, नाथलवाडा सरपंच मुकेश मंडावरी,राजगढ़ सरपंच संघ अध्यक्ष राजेश मीणा, घमरेड़ ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सरपंच विजय राम मीणा, दुब्बी सरपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार मीणा, कैलाश चंद, मुकेश मीणा सोती का गुवाडा ,सकट सरपंच प्रतिनिधि फूलचंद  सैनी,कुंडला सरपंच राजेश कुमार बैरवा, बीघोता सरपंच कमलेश कुमार मीणा, राजपुर बड़ा सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा, मोतीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा,सुरेर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश कैप्टन,  कुंडला के पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, राकेश बीरपुर, प्रतापगढ़ सरपंच कप्तान खटीक, देवीसहाय बैरवा ,भगवान सहाय सैनी धमरेड, सियाराम गुरु जी आनावड़ा, राजगढ़ ब्लाक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा, विकास अधिकारी  नेतराम मीणा , थानागाजी एसीबीईईओ महेन्द्र कुमार मीना  सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे आदि मौजूद थे।

संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................