आज बंद रहेगी ड़ीग कृषि उपज मंडी

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग कृषि उपज मंडी में शनिवार को कारोबार बंद रहेगा । जवाहर गंज व्यापार समिति डीग के अध्यक्ष महावीर प्रसाद जैन के अनुसार ड़ीग उप खंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मंडी व्यापारियों ने सर्वसम्मति से शनिवार को मंडी में कारोबार बंद करने का निर्णय लिया है। इसलिए किसान शनिवार को मंडी में अपनी उपज विक्रय के लिए लेकर नहीं आये।






