फ़ास्ट फ़ूड खाने के दौरान हुआ झगड़ा, एक युवक को जान से मारने की ऐलान ए धमकी के बाद की फायरिंग, जांघ में लगी गोली
कठूमर (अशोक भारद्वाज):- बहतुकला थाना पुलिस के धौलागढ में फास्ट फूड खाने के दौरान युवकों के दो ग्रुपों में कहासुनी के बाद शनिवार देर रात एक युवक ने दूसरे पक्ष के युवक पर जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से गोली चला दी। गोली युवक की जांघ पर लगी। जिसे मंडावर दौसा में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घायल युवक के जांघ में गोली आर पार निकल गई।
थानाधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि भनोखर निवासी धर्मसिंह मीणा पुत्र खुशीराम मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि भनोखर स्थित पंडत जी फास्ट फूड की दूकान पर मैं और मेरे साथी पप्पू व गाजी फास्ट-फूड खा रहे थे कि तभी वहां जोगेन्दर, पहलवान, थान सिंह निवासी कासगंज आए और हमसे कहासुनी कर मारपीट की। किसी तरह छुड़ाकर हम अपने घर चले गए। बाद में अलग अलग नम्बर नम्बरों से आरोपियों ने हमें जान से मारने की धमकी दी।
रात्रि को साढ़े नौ बजे मैं और मेरे साथी ज्ञान सिंह, पप्पू, पिंटू के साथ मित्र की शादी में जाने के लिए भनोखर रोड पर खड़ा था। कि जोगिंदर,पंछी, थान सिंह आदि आठ नौ जनों ने जान से मारने की नियत से देशी कट्टे से फायर कर दिया। गोली मेरी जांघ में लगी। गोली मारने के बाद सभी आरोपी भाग गये। सूचना मिलने पर थानाधिकारी संजय शर्मा मय पुलिस बल के मौके पर पहुंची। और घायल धर्म सिंह मंडावर जाकर इलाज कराया और रविवार को पुलिस ने घायल का जटवाड़ा सीएचसी पर मेडिकल कराया।






