अवैध वसूली एवं ओवरलोडिंग सहित अन्य अनियमितता के विरोध को लेकर रुदावल पत्थर कारोबारीयों की बैठक आयोजित

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के रुदावल कस्बे में अवैध वसूली एवं ओवरलोडिंग सहित अन्य अनियमितता के विरोध को लेकर रुदावल पत्थर कारोबारीयों की एक बैठक आयोजित की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार रुदावल कस्बे में पूर्व विधायक ग्यासाराम कोली की अध्यक्षता में अवैध वसूली एवं ओवरलोडिंग सहित अन्य अनियमितता के विरोध को लेकर आक्रोशित रुदावल पत्थर कारोबारीयों की एक बैठक आयोजित की गई है।
बैठक में रॉयल्टी ठेकेदार की ओर से की जा रहीं अवैध वसूली, ओवरलोडिंग सहित अन्य अनियमितता को लेकर आक्रोशित पत्थर कारोबारियों द्वारा भारी रोष जताया गया है। बताया गया है की इस अवैध वसूली एवं अन्य अनियमितताओ की वजह से राज्य सरकार को भी राजस्व की भारी हानि हो रहीं है।
बैठक में आक्रोशित पत्थर कारोबारियों द्वारा आगामी दो दिन में अवैध वसूली एवं अन्य अनियमितताए बंद नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। बैठक में सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित पत्थर कारोबारियों मौजूद रहे थे।






