पीला जोड़ा आश्रम पर 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर हुआ धर्म सभा का आयोजन

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) नीमकाथाना तहसील के नजदीक स्थित नापा वाली के नजदीक पीला जोड़ा आश्रम पर 12 जून से 20 जून तक आयोजित होने वाले 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है l रविवार को 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ को लेकर पील जोड़ा आश्रम पर विशाल धर्म सभा का आयोजन हुआ l 108 कुंडीय श्री राम महायज्ञ के आयोजक श्री श्री 108 श्री मोहन दास महाराज के सानिध्य में आयोजित हो रहा है l यज्ञ प्रेमी मदनलाल भावरिया ने धर्म सभा में बोलते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्मा जी ने इंसान के साथ मिलकर यज्ञ की रचना की थी अग्नि को परमात्मा का मुख माना जाता है इसलिए इसमें आहुतियां दी जाती है l क्योंकि आहुति भगवान का भोजन होता है l नीमकाथाना की समाजसेविका वीरांगना कविता सामोता को यज्ञ सेवा समिति में महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष बनाया गया है l रविवार को धर्म सभा के दौरान अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई जिसमें माइक व्यवस्था, हलवाई की व्यवस्था, फोटोग्राफी और टेंट व्यवस्था का जीमा सोपा गया है l धर्म सभा में कई वक्ताओं ने अपना उद्बोधन दिया l आगामी विशाल धर्म सभा का आयोजन 25 में को रखा गया है जिसमें आसपास की युवा शक्ति को यज्ञ में विशेष जिम्मेदारियां सौंपने का निर्णय लिया गया है l इस दौरान श्री श्री 108 श्री नरसी दास जी महाराज,कैप्टन रामनिवास ताखर, ताराचंद भावरिया नौरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि, श्री लाल यादव पूर्व सरपंच पचलंगी, वेद प्रकाश प्रिंसिपल दलेलपुरा, सुरेंद्र कुमार उप प्रधान, महावीर शर्मा, शीशराम ओला, घनश्याम कुड़ी, हनुमान प्रसाद यादव, सूबेदार बनवारी लाल, ओमप्रकाश ,महावीर प्रसाद शर्मा, सुभाष जाखड़ ,रणवीर साई, बाबूलाल यादव, छाजू राम कुमावत, राजपाल सिंह, शीशराम ओला सहित कई लोग मौजूद रहे l






