48 वा पारा मारू कुम्हार समाज सेवा संस्थान का तृतीय श्री यादें मामाजी वार्षिक मेला 21-22 को आयोजित होंगा
कुम्हार समाज जुटा तैयारियों में गांव गांव दे रहे आमंत्रित पत्रिका

तखतगढ़ (बरकत खान) निकटवर्ती जालोर रोड़ मादड़ी चौराहे स्थित 48 वा पारा कुम्हार समाज के छात्रावास में हर साल की भांति संयुक्त तत्वावधान में विशाल तृतीय श्री यादें मामाजी वार्षिक मेला दो दिवसीय 21-22 को आयोजित होने वाला मेला महोत्सव को लेकर 48 वा पारा संस्थान के समाज बंधु गांव गांव में पहुंचकर मेला महोत्सव को सफल बनाने के लिए दे रहे न्यौता
श्री 45 वा पारा मारू कुम्हार समाज सेवा संस्थान के शिष्ट मंडल के पदाधिकारियों द्वारा शनिवार को देव नगरी तखतगढ़ में पहुंचकर समाज संस्थान को आमंत्रित पत्रिका वितरण के दौरान बताया कि जालोर रोड़ मादड़ी चौराहे पर समाज के छात्रावास प्रांगण में श्री 48 वा पारा मारू कुम्हार समाज सेवा संस्थान संयुक्त तत्वावधान में श्रीं श्रीं यादें माताजी के तृतीय 21 व 22 मई को दो दिवसीय मेला कार्यक्रम आयोजित रखा है। मेले के प्रथम दिवस 21 मई बुधवार रात्रि विशाल भजन संध्या कार्यक्रम होगा। भजन कलाकार जीवन बारोट एंड पार्टी ओर समुर बारोट एंड पार्टी सुमेरपुर द्वारा एक से बढ़कर एक सरिया देवी माता के भजनों की प्रस्तुति किया देखकर श्रोताओं को मोहित करेंगे वहीं 22 मई को सुप्रीम भामाशाह एवं अतिथियों का सम्मान किया जाएगा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री विधायक जोराराम कुमावत, आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित, उपखंड अधिकारी सुमेरपुर कालूराम कुम्हार, उपप्रधान अमृतलाल प्रजापत, जयन्तिलाल कुमावत,सुजाराम प्रजापत निवर्तमान अध्यक्ष, नगर पालिका आहोर केसाराम कुमावत, सरपंच बालराई मांगीलाल प्रजापत,जिला परिषद सदस्य जालोर नारायणलाल कुमावत जिला उपाध्यक्ष भाजपा पाली, प्रेम कंवर सरपंच ग्राम पंचायत दलालपुरा उपस्थित रहेंगे






