अवैध खनन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से टैक्टर आयशर 380 को मय ट्रॉली के किया जब्त

वैर भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) महानिरीक्षक पुलिस रेंज भरतपुर राहुल प्रकाश आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैर जयनारायण मीणा,आरपीएस वृताधिकारी धर्मेंद्र शर्मा वृत भुसावर एवं थानाधिकारी नरेंद्र सिंह राजावत के निर्देशन में एएसआई बीरेंद्र सिंह द्वारा कार्यवाही की गई। दिनांक 06.04.2025 को अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान वन विभाग की टीम द्वारा मुहारी मोड़ के पास कस्बा वैर में नाकाबंदी के दौरान ग्राम खैरोरा के पहाड़ से अवैध खनन कर टैक्टर ट्राली में पत्थर भरकर लाते हुए आरोपी कन्हैया पुत्र हरीसिंह जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खैरोरा ( खैर्रा) पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर द्वारा वन विभाग की नाकाबंदी तोड़कर मय पत्थरों के टैक्टर ट्राली को भगा ले गया।जिस पर वनपाल नरेश कुमार पुत्र मोती लाल जाति माली उम्र 27 साल निवासी डॉ.रागेय राधव कॉलोनी वैर थाना वैर हाल वनपाल सीता छैड वैर ने उपस्थित थाना होकर एक तहरीर पेश कर धारा 189 (2) 352, 351 (2) 132, 303 (2) बीएनएस व 33, 41, 42 वन अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें अनुसंधान से मुलजिम कन्हैया पुत्र हरीसिंह जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खैरोरा( खैर्रा) पुलिस थाना वैर जिला भरतपुर के विरुद्ध जुर्म धारा 351 (2) 352,303 (2)132बीएनएस व 33, 41, 42 राजस्थान वन अधिनियम 1953 का अपराध प्रमाणित पाए जाने पर आज दिनांक 18.05.2025 को मुलजिम कन्हैया पुत्र हरीसिंह जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी खैरोरा को गिरफ्तार किया जा कर उसके कब्जे से टैक्टर मय ट्राली आयशर 380 बिना नम्बरी को जब्त किया गया ।प्रकरण में गिरफ्तारशुदा मुलजिम से अनुसंधान किया जा रहा है।जिसे दिनांक 19.05.2025 को न्यायालय में पेश किया जाएगा।






