उदयपुरवाटी राजकीय महाविद्याल को पीजी में करवाने की मांग
राजकीय महाविद्यालय को पीजी में करवाने को लेकर उपमुख्यमंत्री बैरवा से मिले सुशील सैनी

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) कस्बे में संचालित राजकीय महाविद्यालय को लेकर बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने जयपुर सिविल लाइंस राजकीय आवास पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात की, सुशील सैनी लिखित में उपमुख्यमंत्री बैरवा को महाविद्यालय की असुविधाओं के बारे में ज्ञात करवाते हुए बताया कि विधानसभा उदयपुरवाटी के नगरपालिका उदयपुरवाटी में वर्ष 2021 से राजकीय महाविद्यालय संचालित है महाविद्यालय का भवन पूर्ण रूप से बनकर तैयार होने के बावजूद भी हाल समय तक महाविद्यालय में स्थाई तौर पर प्रिंसिपल, शिक्षक व अन्य स्टाफ नहीं लग पाया है! महाविद्यालय में कला संकाय के अलावा वाणिज्यक व विज्ञान वर्ग नहीं होने के कारण उदयपुरवाटी कस्बे व आस-पास के छात्र-छात्राएं 40-50 किलोमीटर दूर अध्ययन करने के लिए जाते है जिसके कारण विद्यार्थी वर्ग का धन ओर समय का दुरुप्रयोग हो रहा है! इसी के साथ बजरंग दल संयोजक सुशील सैनी ने कस्बे में संचालित राजकीय महाविद्यालय में स्थाई स्टाफ, प्रिंसिपल लगाने तथा महाविद्यालय में आवश्यक संसाधन की व्यवस्था करने, महाविद्यालय को यूजी से पीजी में क्रमोनित करवाने को लेकर महाविद्यालय में वाणिज्यक - विज्ञान वर्ग चालू करने की मांग की, जिस पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने आश्वासन देते हुए जल्द विद्यार्थी वर्ग के हित में फैसला लेने की बात कही!






