मुकंदसिंहपुरा डोकवाली आश्रम में मेला व भण्डारा लगाया

नीमराना (मयंक जोशीला) रोडवाल स्थित मुकंदसिंहपुरा डोकवाली आश्रम में शनिवार को वार्षिक मेले और भंडारे का आयोजन किया गया। मंदिर के महंत नरेश नाथ महाराज की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हवन-यज्ञ से हुआ। श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और बाबा से परिवार व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने ज्योत जलाकर प्रसाद भी चढ़ाया। मेले में विशेष अतिथि के रूप में सुमित गिरी महाराज, गुरु मधु किन्नर नीमराना और डॉ दीपिका यादव सोनी देवी नीमराना शामिल हुए। ग्रामीणों ने फूल माला और साफा पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया। भंडारे में रोडवाल, अबलपुरा, सिलारपुर, भीमपुरा, माजरी खुर्द, माजरा, कांटी, खेड़ी और कान्हावास सहित आसपास के गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। ईंट भट्टों पर काम करने वाले श्रमिक भी शामिल हुए। सभी ने पंगत में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में गायक मन्नू तंवर एंड पार्टी ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। मंच संचालन शिक्षाविद राजेश कुमार यादव और डॉ राजेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर फूलचंद, भवानीसहाय, जगमाल सिंह, गजराज सिंह, हरद्वारी लाल, विजय सिंह, संजीव कुमार, बाबूलाल, अभय सिंह, सतवीर, रतनलाल होलदार, कृष्ण कुमार यादव, कैलाशचंद, कृष्ण सेठी और सामाजिक कार्यकर्ता नत्थू राम सैन समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।






