1 हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी ट्रेप: विरासत इंतकाल के लिए मांगे थे 2 हजार रुपए

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) खैरथल के मातौर हल्का पटवारी अशोक कुमार को एसीबी ने एक हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया है। आरोपी ने परिवादी से विरासत इंतकाल खोलने की एवज में 2 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
परिवादी की शिकायत पर एसीबी चौकी अलवर प्रथम द्वारा कार्रवाई की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि पटवारी अशोक कुमार पहले ही परिवादी से 1000 रुपए की रिश्वत ले चुका था। शुक्रवार को शेष 1000 रुपए लेते समय टीम ने उसे ट्रैप कर लिया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व एसीबी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (टीएलओ) महेन्द्र कुमार ने किया, जबकि सम्पूर्ण ऑपरेशन DIG अनिल कयाल और एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में अंजाम दिया गया।
महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य संभावित मामलों की भी पड़ताल की जा रही है।






