श्री शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन एवं उत्सव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किए कपड़े वितरित

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) उपखंड क्षेत्र के छापोली व गिरावड़ी के बीच स्थित श्री श्री 1008 श्री रामदास महाराज बालाजी मंदिर में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के गांव सहित काफी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की l भंडारे में आसपास के लोगों का अच्छा सहयोग दिखाई दिया वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ मुकेश मीणा एवं साथ ही उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा ने भी भंडारे में सहयोग किया l वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री शक्ति सोम ग्रुप फाउंडेशन व उत्सव ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में कई लोगों को कपड़े भी वितरित किए गए l इस दौरान वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ मुकेश मीणा, उदयपुरवाटी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉक्टर सुमन मीणा, बीजू मीणा, रफीक अली, अविनाश किरोडिया , विक्रम योगी ,राजू गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे l






