निर्माण कार्य के चलते डाले गए मलबे से हो रही ग्रामीणों को परेशानी

कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम उपखंड के नजदीकी गांव खानपुर डागरान में खेड़ी खैराल चोक से पुर की तरफ जाने वाले रास्ते की हालत इतने खराब है कि वाहन से निकलना तो दूर की बात है आदमी पैदल भी नहीं निकल सकता।
इस रास्ते के निर्माण के चलते इस रास्ते पर मलबा डलवाया गया था जो की मुसीबत का कारण बना हुआ है। इस रास्ते को लेकर राजस्थान विकास दर्पण समाचार पत्र ने कई बार खबर लगाते हुए स्थिती से अवगत भी करवाया लेकिन कोई इस ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझता।
बता दे यही वो रास्ता है जहा से कई गांवों के आमजन सहित विद्यार्थी भी खानपुर के सीनियर सैकंडरी स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं। अब चूंकि स्कूल भी खुल रहे है और विद्यार्थियों का आना शुरू हो चुका है ऐसे में सवाल यह उठता है कि इस रास्ते से होकर वो स्कूल कैसे आ पाएंगे।






