हिंसक घटनाएं लोकतंत्र की हत्या के समान  बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है - पीपी चौधरी

पश्चिमी बंगाल में टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा बेकसूर भाजपा कार्यकर्ताओं की मारपीट कर की हत्या, पश्चिम बंगाल मे हुई हिंसा विषय पर भाजपा की वृहद स्तरीय  वेबीनार सम्पन्न

Jun 5, 2021 - 04:28
 0
हिंसक घटनाएं लोकतंत्र की हत्या के समान  बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है -   पीपी चौधरी
जहां जन्मे मुखर्जी वह बंगाल हमारा है -   तेली

भीलवाड़ा (राजस्थान) पश्चिम बंगाल में चुनाव उपरांत हुई हिंसा से संबंधित विभिन्न गतिविधियों  के बारे में  वृहद स्तरीय वेबीनार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद पी पी चौधरी के मुख्य आथित्य  में एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में आयोजित हुई

पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की विस्तृत जानकारी देने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद पीपी चौधरी ने वेबीनार को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल का 50 सालों का इतिहास मानवता को शर्मसार करने वाली घटनाओं से भरा रहा है 1970 में भी कांग्रेस समर्थक दो भाइयों की हत्या उनकी मां के सामने कर दी गई थी और 1977 से लेकर 1997 तक 27000 राजनीतिक हत्याए हुई है और तृणमूल का इतिहास तो और भयावह है जिसमें 2016 से महिलाओं पर अत्याचार हत्याएं और बच्चों के लापता होने की घटनाएं कई गुना बढी है और  पश्चिमी बंगाल के चुनाव के बाद जहां जहां भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक थे वहां पर टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भय आतंक का माहौल बनाते हुए सरेआम गुंडागर्दी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याएं मारपीट बलात्कार घर जलाने का काम तोड़फोड़ हमले किए गए और धमकियां देकर पलायन के लिए मजबूर कर दिया जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और कहा कि हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का काम किया और इस काम में पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रही यह सब टीएमसी की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इशारे पर हुआ और केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमला टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और पश्चिम बंगाल की सरकार ने भी माना कि राज्य में हिंसा हुई है साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल के प्रबुद्ध जन प्रतिष्ठित व्यक्ति शिक्षाविद ने एक पत्र राष्ट्रपति के नाम लिखकर राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग कर खुलेआम हो रही हिंसा को रोकने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने का पत्र लिखा है 

ये है बंगाल का सच:- साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री की वीसी में ममता बनर्जी का नहीं आना प्रोटोकॉल तोड़कर बहुत ही चौंकाने वाला है 

वेबिनार की अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हत्याएं लूट आगजनी सरेआम मारपीट गुंडागर्दी भय और आतंक का माहौल पैदा करना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है बहुत ही शर्मनाक है भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इस तरह की भयावह घटनाएं  होना लोकतंत्र के खिलाफ है और राष्ट्रपति शासन लगना चाहिए ओर कहा कि जहां  जन्मे मुखर्जी वह बंगाल हमारा है
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि बंगाल चुनाव के उपरांत हुई हिंसा विषय पर आयोजित वेबीनार में  पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड दामोदर अग्रवाल स्वदेशी जागरण मंच के राजकुमार चतुर्वेदी  भाजपा जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर  जिला मंत्री मंजू पालीवाल देवेंद्र डाणी  ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष पूरन डिडवानिया आई टी सयोंजक राकेश कसेरा प्रधान चेयरमैन जिला पदाधिकारी जिला कार्यकारिणी सदस्य जिले के  पार्षद ,मंडल पदाधिकारी  मोर्चा एवं प्रकोष्ठ के पदाधिकारी शिक्षाविद डॉक्टर एडवोकेट विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि  सहित प्रबुद्ध जन इस महत्वपूर्ण वेबीनार में सम्मिलित हुए

  • रिपोर्ट:- बृजेश शर्मा 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................