अंजुमन शिक्षा समिति के बैनर तले अल्पसंख्यक छात्रावास में 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन

विवाह सम्मेलन में 19 जोडों का कराया गया निकाह

Jul 15, 2021 - 21:22
 0
अंजुमन शिक्षा समिति के बैनर तले अल्पसंख्यक छात्रावास में 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन

रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ में रहे प्रधान नसरु खान ने अपने शासनकाल में मुस्लिम समाज के गरीब परिवारों को होने वाले विवाह समारोह में आर्थिक परेशानियों और मांग की वजह से आए दिन होने वाली दहेज हत्या पर अंकुश लगाने और समाज को शिक्षित और जागरूक करने के लिए अंजुमन शिक्षा समिति का गठन कर अंजुमन शिक्षा समिति के बैनर तले हर वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज 11वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पूर्व प्रधान नसरू खां की अध्यक्षता में संपन्न किया गया जिसमें आज 19 जोड़ों का सामूहिक निकाह कराऐ गए। विवाह सम्मेलन में भामाशाह के सहयोग से सभी जोड़ों को दैनिक उपयोग में आने वाले कपड़े बर्तन फ्रिज पलंग सहित सभी आवश्यक सामग्री दी जाती रही है और इस बार सिक समाज के हरप्रीत सिंह निवासी जकोपुर द्वारा सभी जोडो़ं को एक एक घड़ी उपहार में दी गई।
अंजुमन शिक्षा समिति के अध्यक्ष नसरू खान ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा अब तक 240 जोड़ों का निकाह कराया जा चुका है जिसमें सभी जोड़ें शांति पूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं एक भी जोड़े का रिश्ता नहीं बिगड़ा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक साफिया जुबेर के पुत्र आर्यन जुबेर विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अधिकारी एवं बाल विकास अधिकारी अकबर खान, समाजसेवी हनीफ का मिलकपुर अतिथि सरपंच जुम्मे खां अलावडा, शादी खां ,कल्लू सरपंच बहाला, डाक्टर सुन्ने खान, मास्टर निम्न खान, जहीर ठेकेदार सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................