सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गच्छीपुरा को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योजना में चयन करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना उपखंड के गच्छीपुरा ग्राम में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र योजना के तहत चयन करने हेतु मिनी सचिवालय एवं आदर्श ग्राम पंचायत गच्छीपुरा के सरपंच सुरेश कुमार के नेतृत्व में नागौर कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष एवं मकराना के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन गैसावत को चमनपुरा स्थित उनके निवास स्थान पर एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि राजस्थान सरकार ने बजट 2020-21 में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की घोषणा की थी, इसलिए उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गच्छीपुरा को आदर्श सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग की है। क्योंकि गच्छीपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्वाधिक ओपीडी है तथा लगभग 10-12 ग्राम पंचायत क्षेत्र का केंद्रीय स्वास्थ्य केंद्र है। विधानसभा में अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक हायर चिकित्सालय सुविधा उपलब्ध है, जबकि गच्छीपुरा मकराना की दूरस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। इस दौरान पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशन गौड़, भागूराम, दलपत सिंह आदि मौजूद थे।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद