1390 पेट्टी अंग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित 1 मुलजिम गिरफ्तार

अलवर जिले में अवैध शराब तस्कर के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख द्वारा विशेष अभियान चलाकर कार्य करने के आदेश दिए गए इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशनाराम एवं व्रत अधिकारी व्रत लक्ष्मणगढ़ भूपेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुलिस थाना बड़ौदामेव के थानाधिकारी दिनेशकुमार एवं विजेंद्र सिंह पुलिस निरीक्षक प्रभारी साइक्लोन सैल अलवर के संयुक्त नेतृत्व में टीम का गठन किया गया

May 23, 2020 - 03:01
 0
1390 पेट्टी अंग्रेजी शराब व चोरी के ट्रक सहित 1 मुलजिम गिरफ्तार

बड़ोदामेव अलवर

अलवर जिले के बड़ौदामेव  थाना पुलिस की बड़ी कामयाबी इंडियन आर्मी के बिल व बिल्टी की आड में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन करते हुए ट्रक को माल सहित किया जप्त। चोरी के ट्रक में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर प्रयोग में ले रहे थे मुलजिम।

कॉन्स्टेबल संजय साइक्लोन सेल अलवर की सूचना पर ASI पप्पू सिंह कांस्टेबल जयकिशन कॉन्स्टेबल साहब्दीन कॉन्स्टेबल मंगतू कॉन्स्टेबल रामगोपाल मय जीप सरकारी चालक के टीम गठित कर थाने से रवाना होकर 3:00 बजे के करीब खोरपुरी चौराहा पहुंचकर नाकाबंदी की गई तो नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम को बगड़ तिराया की तरफ  से एक ट्रक WB 23 E 2846 आता दिखाई दिया जिसको ASI पप्पू सिंह के द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो ट्रक चालक के द्वारा ट्रक को रोका नहीं गया और बड़ौदामेव की तरफ भगा कर ले गया इसका पीछा करते हुए ट्रक को रुकवाया गया ट्रक चालक से नाम पूछा तो उसने अपना नाम जोगिंदर सिंह पुत्र पूरी सिंह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी कैरी थाना गरौटा जिला जम्मू राज्य जम्मू कश्मीर होना बताया तथा ट्रक को थाना परिसर में लाकर चेक किया गया तो ऊपर से तिरपाल से ढके हुए ट्रक को जब तिरपाल हटाकर चेक किया गया तो ट्रक में गत्ते के कार्टून भरे हुए थे एक कार्टून को खोलकर देखा गया तो गत्ते के कार्टून में 12 बोतल प्लास्टिक अंग्रेजी शराब की भरी हुई थी ट्रक में भरे हुए कार्टूनों को ट्रक से नीचे उतर पाया गया

 कार्टूनों की गिनती की गई तो ट्रक में कुल 1390 कार्टून अंग्रेजी शराब के भरे हुए मिले जिनमें प्रत्येक कार्टून में 12 बोतल अंग्रेजी शराब की भरी हुई थी ट्रक में 1390 कार्टूनों में कुल 16680 बोतल शराब की भरी हुई मिली जब ट्रक को रजिस्टर्ड नंबर को राजकोप ऐप पर चेक किया गया तो ट्रक पुलिस थाना फतेहपुर सीकरी आगरा यूपी से चोरी होना पाया गया मुलजिम जोगिंदर सिंह द्वारा ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर इंडियन आर्मी की कैंटीन से जनरल सामान कि बिल बिल्टी बनवाकर उसकी आड़ में ट्रक में अवैध शराब परिवहन करना पाया गया जिस पर कार्रवाई करते हुए मुकदमा संख्या 94/ 2020 धारा 420 483 487 379 411 आईपीसी व 19/ 54 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया

बड़ोदा मेव से रामबाबू शर्मा की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................