विशाल भंडारे में पाया हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद मंदिर पर हुआ भजन सत्संग का आयोजन

रामगढ़ (अमित कुमार भारद्वाज) मंदिर विकास समिति करौली खालसा सदस्य मोहित जैन एडवोकेट ने बताया कीबाबा गिरवर नाथ जी महाराज का भव्य एवं विशाल मंदिर करौंली खालसा तहसील रामगढ़ जिला अलवर मे स्थित हैl जिसमें हर वर्ष भंडारे का आयोजन होता है यह परंपरा बाबा गिरवर नाथ जी महाराज के समय से चली आ रही है उन्होंने इस परंपरा को सन 1954 में प्रारंभ किया था पुरानी मान्यता के अनुसार बाबा बाबा गिरवर नाथ जी महाराज भगवान शिव की भक्ति में लीन रहते थे उन्होंने रामगढ़ में स्थित बड़ी बावड़ी पर श्री रईस हनुमान जी महाराज मंदिर पर कठोर तप एवं साधना की थीl उसके उपरांत उन्होंने ग्राम करौली खालसा में भगवान शिव का मंदिर बनाया था l अनाज की नई फसल आने के उपरांत सबसे पहले भगवान शंकर का भोग स्वरूप लगाकर भंडारे किया गया था वही परंपरा आज भी गुरु गद्दी पर विराजमान बाबा नंदलाल जी महाराज के सानिध्य में भंडारे का आयोजन किया गया है इस मौके पर मंदिर समिति सदस्य एडवोकेट मोहित जैन ,(महामंत्री भारतीय जनता पार्टी, मंडल रामगढ़) , हरि वर्मा, अमरचंद वर्मा , राकेश जैन, मनोज सतीजा, अंकित शर्मा, रोहण शर्मा, लखविंदर सिंह, आदि उपस्थित रहेl रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञान देव आहूजा ने भी पहुंचे उन्होंने मंदिर में राधा रानी और श्री राम दरबार एवं बाबा गिरनार जी महाराज की प्रतिमा के दर्शन किए , एवं गुरु गद्दी पर विराजमान बाबा नंदलाल महाराज ने उनको आशीर्वाद स्वरुप साफा भेट किया l






