उत्साह और रोमांचक स्पर्धाओं के साथ जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक-2023 का हुआ समापन

Sep 4, 2023 - 19:43
 0
उत्साह और रोमांचक स्पर्धाओं के साथ जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक-2023 का हुआ समापन

खैरथल (हीरालाल भूरानी) 
 राज्य बजट घोषणा अन्तर्गत जिले में आयोजित हुई चार दिवसीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं का समापन समारोह सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खैरथल परिसर में सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिताओं के अंतिम दिन खिलाडियों का उत्साह अपने चरम पर था। इस दौरान आयोजित स्पर्धाओं में खिलाडियों ने अपने दमखम का जोरदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। समापन कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ अतिथियों ने किया।

राज्य किसान आयोग उपाध्यक्ष एवं विधायक दीपचंद खैरिया ने उद्बोधन में कहा कि खेलों के विकास के लिए प्रदेश सरकार ने अभूतपूर्व कार्य किए हैं। उन्होंने कहा खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य के लिए आगे भी ऐसे कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा कराए जाएंगे जिससे कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा साथ ही उन्होंने विजेता खिलाड़ियों व भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आयोजित किए गए राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को राज्य सरकार द्वारा प्रतिभा प्रदर्शन के लिए बेहतर मंच उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने खिलाडियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खेलों के क्षेत्रों में उंचा मुकाम हासिल करने की बधाई भी दी।
प्रधान किशनगढ़बास बी.पी. सुमन एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन ने भी उद्बोधन में अपने विचार रखें।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों नें विजेता हुए खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र  देकर सम्मानित किया साथ ही विधायक दीपचंद खैरिया ने खेलों के समापन की घोषणा की।

उप जिला शिक्षा अधिकारी (खेल प्रभारी) हरवीर सिंह भडाना ने बताया कि चार दिन आयोजित जिला स्तरीय स्पर्धाओं में खैरथल-तिजारा के सभी ब्लॉकों एवं नगर निकायों के (महिला/पुरूष) की टीमों के 888 खिलाडियों ने लिया। उन्होंने बताया कि खिलाडियों ने कबड्डी (महिला/पुरूष), वालीबॉल (महिला/पुरूष), टेनिस बॉल क्रिकेट (महिला/पुरूष), फुटबॉल (महिला/पुरूष), शूटिंगबॉल (पुरूष), खो-खो (महिला), रस्साकशी (महिला), बॉस्केटबॉल (महिला/पुरूष) एवं एथलेटिक्स (महिला/पुरूष) 100 मी., 200 मी. एवं 400 मी. के खेलों में अपना सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया।  

यह रहीं विजेता और उपविजेता टीमें

टेनिस बॉल क्रिकेट के महिला वर्ग में तिजारा ग्रामीण विजेता, कोटकासिम ग्रामीण उपविजेता, पुरुष वर्ग में तिजारा ग्रामीण विजेता, किशनगढ़ बास ग्रामीण उपविजेता इस प्रकार फुटबाल के महिला वर्ग में तिजारा ग्रामीण विजेता, कोटकासिम ग्रामीण उपविजेता, पुरूष वर्ग में मुंडावर ग्रामीण विजेता व किशनगढ़बास शहरी 624 उपविजेता रही। वालीबॉल के महिला वर्ग में मुंडावर ग्रामीण विजेता, तिजारा ग्रामीण उपविजेता, पुरूष वर्ग में मुंडावर ग्रामीण विजेता व किशनगढ़बास ग्रामीण उपविजेता रही।
इसी तरह कब्बडी के महिला वर्ग में किशनगढ़बास शहरी 624 विजेता, भिवाड़ी शहरी 640 उपविजेता, पुरूष वर्ग में कोटकासिम शहरी 636 विजेता व मुंडावर ग्रामीण टीम उपविजेता रही। बास्केट बॉल के महिला वर्ग में खैरथल शायरी 663 विजेता, पुरूष वर्ग में खैरथल शहरी 663 विजेता व रस्सा कसी के महिला वर्ग में तिजारा ग्रामीण विजेता, शूटिंग बॉल के पुरूष वर्ग में कोटकासिम ग्रामीण विजेता व मुंडावर ग्रामीण टीम उपविजेता, खो-खो के महिला वर्ग में मुंडावर ग्रामीण की टीम विजेता तथा किशनगढ़ बास ग्रामीण की टीम उपविजेता रही। वहीं एथेलिटिक्स के महिला वर्ग में हुई प्रतियोगिता में 100 मीटर मोनिका प्रथम, तमन्ना द्वितीय, 200 मीटर बिमलेश प्रथम, तेजस्वी द्वितीय, 400 मीटर में मुस्कान प्रथम तथा राजनंदनी द्वितीय स्थान पर रही। पुरूष वर्ग में 100 मीटर में प्रिश चौधरी प्रथम, जितेंद्र यादव द्वितीय, 200 मीटर में लिलेश लोढ़ा प्रथम, पवन द्वितीय तथा 400 मीटर में तिलक राज प्रथम तथा पवन दूसरे स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में एसडीएम किशनगढ़बास किशन मुरारी मीणा, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद खैरथल- तिजारा दीनबंधु सुरोलिया ,बीडीओ किशनगढ़बास राजकुमार बांयला, तहसीलदार खैरथल रामकिशन सहित अन्य अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................