माली महासभा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

Sep 11, 2023 - 06:52
 0
माली महासभा की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा -- माली समाज को संगठित करने के लिये बुजर्गो का मार्ग दर्शन लेकर समाज सेवियों व युवा वर्ग को काम करना होगा। जमीनी धरातल पर काम करने वाले संगठन की आज माली समाज को बहुत आवश्यकता है। उसी उद्देश्य को लेकर माली महासभा कई वर्षो से समाज के बीच कार्य कर रही है। यह विचार राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल लाल माली ने सांगानेर रोड़ स्थित सन्मति वाटिका में आयोजित माली महासभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने यह भी कहा कि माली (सैनी) महासभा समाज को संख्या के अनुपात में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में सहभागिता मिले इसके लिए प्रयासरत है। जो व्यक्ति परिवार, संस्था एवं समाज, समय के अनुसार अपने आप में परिवर्तन करते रहते है वे ही शिखर पर होते हैं। आज हमारे समाज को भी प्रगति के पथ पर अग्रसर होने के लिये अकेले चलने के बजाय समूह में चलने की बहुत आवश्यकता है।

माली महासभा के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भैरूलाल माली ने बताया कि बैठक में भीलवाड़ा जिले के महासभा से जुड़े कई सैकड़ों सदस्यों ने भाग लिया। प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर महासभा की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि महासभा उसी पार्टी का समर्थन करेगी जो पार्टी समाज के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करेगी। बैठक में मुख्य वक्ताओं द्वारा संगठनात्मक व ज्वलंत आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के साथ में समाज में फैली कई कुरीतियां मिटाने पर भी चर्चा की गई तथा दूसरी ओर समाज के समयबद्ध एवं चरणबद्ध चलाये जा रहे अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी मंथन किया गया। जिला स्तरीय बैठक में महासभा के प्रदेश संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, माली (सैनी) कर्मचारी संस्था के अध्यक्ष तोताराम सांखला, माली युवा महासभा के जिलाध्यक्ष हरनारायण माली, माली समाज ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष बंशीलाल माली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मदन सोपरिया, जिला महामंत्री सत्यनारायण माली, महासभा के जिला मंत्री मुरलीधर सैनी विशिष्ट अतिथि तौर पर मंच पर मौजूद थे।  
इस अवसर पर, युवा महासभा जिला महामंत्री योगेश गहलोत, आम चौखला कमेटी पूर्व अध्यक्ष नंदलाल माली बोराणा, पार्षद पति सागर माली, छगन रागस्या, बंशीलाल माली, रायपुर तहसील अध्यक्ष गणेश माली, महामंत्री श्यामलाल माली, रायला तहसील महामंत्री देबीलाल माली, नंदलाल माली, भैरूलाल माली, कन्हैयालाल माली, रोशन लाल मोखुन्दा, शहर युवा अध्यक्ष देबीलाल माली, डाबला से मांगीलाल माली, भंवरलाल माली, बोराणा से बाबूलाल, मोहनलाल, लक्ष्मण लाल, मांगीलाल, शंकर लाल गोयल, नानूराम गोयल, सम्पत बुलिवाल, लादू लाल माली सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन माली सैनी कर्मचारी संस्थान के सचिव कन्हैयालाल बुलिवाल ने किया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................