मुख्यमंत्री जी का संकल्प कोई भूखा ना सोये - निम्बाडा
सुमेरपुर, पाली (बरकत खां)
खींवादी में हुवा इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ, 8 रुपये में खा सकेंगे भरपेट खाना राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ने अपने राज्य में “कोई भी भूखा नहीं सोए”के संकल्प को साकार करने हेतु लोगों को दो वक्त का खाना खिलाने के लिए राजस्थान इंदिरा रसोई योजना को शुरू किया था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केंद्रीय बाल एवं श्रम बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने अपने ग्रामवासियों को सम्बोधित करते हुवें बताया कि इंदिरा रसोई योजना को कोरोना संक्रमण के समय लोगो को आने वाली दैनिक खान-पान की समस्या को देखते हुए आरम्भ किया गया था। इस योजना के माध्यम से राजस्थान में गरीब लोगों को ₹8 में एक वक्त का ताजा और पौष्टिक खाना सम्मान पूर्वक खिलाया जाता है।शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा के साथ ही कार्यक्रम में सुमेरपुर कार्यपालक मजिस्ट्रेट तहसीलदार श्रीमती प्रांजल कँवर, पंचायत समिति विकास अधिकारी सोहनलाल डारा , उप प्रधान गजेंद्र सिंह व खींवादी सरपंच प्रवीण जी मीणा सहित जनप्रतिनिधि व अनेक ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।