टहला पांडुपोल गेट पर श्रद्धालुओ में आक्रोश : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ की नारेबाजी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गोलाकाबास (राजस्थान/ रितीक शर्मा) गोलाकाबास (टहला). श्री पाण्डुपोल हनुमान मंदिर प्रवेश शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के संयोजक निर्मल तिवारी एवं हरीश अरोड़ा के नेतृत्व में शनिवार को सरिस्का गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमे श्रद्धालुओ के जन आक्रोश ने सीएम अशोक गहलोत के जमकर नारे बाजी लगाते हुए गहलोत सरकार होश में आओ,गहलोत सरकार होश में आओ के नारे लगाते हुए अवैध शुल्क हटाने की मांग की इसी के साथ थानागाजी तहसीलदार भगवान सिंह देवल व स्थानीय अधिकारी को पांडुपोल गेट पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसमे प्रवेश शुल्क हटाओ संघर्ष समिति के द्वारा अतिशीघ्र शुल्क हटाने हेतु मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया गया। इससे पहले सोमवार को टहला तहसीलदार कैलाश मेहरा को ज्ञापन दिया गया था जिसमें 1 सप्ताह का समय दिया गया है जिसके चलते समय रहते प्रवेश अवैध शुल्क हटाने की मांग की समय रहते प्रवेश शुल्क नही हटाया तो बड़े आंदोलन की चेतावनी ज्ञापित की जिसमे संघर्ष समिति सदस्य ,राजेश व्यास, रमेश अहूजा , दयानन्द शर्मा ,अभिषेक मिश्रा , ताराचन्द व्यास, सागर कोचर ,रतन लाल, नागपाल जी आदि समिति के सदस्य और पाण्डुपोल मंदिर दर्शनार्थी भक्त गण मौजूद रहे । जिसमे राजेश व्यास को हस्ताक्षर के लिए अधिकृत किया गया।