आरबीएम के शौचालय में मरीज ने दम तोड़ा

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर के संभाग स्तरीय आरबीएम अस्पताल की तीसरी मंजिल पर मेल मेडिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज की शुक्रवार शाम शौच के दौरान शौचालय में मौत हो जाने तथा मेडिकल स्टाफ की लापरवाही का एक मामला सामने आया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार कोरिया घाट नदिया मोहल्ला निवासी बुद्धि (55) पुत्र प्यारे लाल तीन दिन पहले सांस की बीमारी (अस्थमा) के चलते आरबीएम हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। बताया गया है कि जब बुद्धि शौच करने गया उस समय उसका कोई परिजन उसके पास मौजूद नहीं था। करीब दो घंटे बाद परिजनो के अस्पताल पहुंचने पर जब मरीज अपने बेड पर नहीं मिला तो बे उसे ढूंढते हुए शौचालय पहुंचे जहां वह मृत अवस्था में पड़ा मिला। इस बीच अस्पताल प्रशासन तथा वार्ड में तैनात मेडीकल स्टाफ को मरीज की मौत की भनक तक नही लगीं।






