कन्टेनर से नशे की बड़ी खेप जप्त: 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार

भरतपुर (कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) भरतपुर के आगरा जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर थाना चिकसाना के ऊंचा नगला पर पिछले दिनों हरियाणा पुलिस की सूचना पर थाना पुलिस द्वारा एक कन्टेनर से नशे की बड़ी खेप के रूप में जप्त किये गए 1996 किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त के मामले में दो और आरोपियों मकसूद शाह पुत्र अकबर मुसलमान 33 साल निवासी जामसर बीकानेर व महबूब पुत्र सादिक खान मुसलमान 40 साल निवासी मुसलमानो का बास मोखेरी थाना फलौदी को गिरफतार किया गया है। गौरतलब है कि करीब एक करोड़ से अधिक कीमत की इस नशे की खेप की जप्ती के समय पुलिस 4 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से एक कंटेनर एचआर 62ए 8858 व स्कॉर्पियो गाडी आरजे 21 यूई 0978 को पहले ही जब्त कर चुकी है।






